Type Here to Get Search Results !

टोंगो और मोजांबिक के नर्तक दल राजधानी रायपुर पहुंचे

 टोंगो और मोजांबिक के नर्तक दल

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देंगे प्रस्तुति  
रायपुर, 31 अक्टूबर 2022

अफ्रीका के टोंगो और मोजांबिक से नर्तक दल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आज राजधानी रायपुर पहुंचे। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा माना विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। नर्तक दलों में गजब का उत्साह देखने को मिल। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ नारे का पूरे जोश के साथ उद्घोष किया।
उल्लेखनीय है कि टोंगो से आए नृतक दल में कुल 10 सदस्य शामिल हैं, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला हैं। टीम लीडर श्री अजवोन बोचोउ अटा ने बताया कि उनके देश की सांस्कृतिक झलक छत्तीसगढ़ की धरा पर बिखरेगी तथा उन्हें भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही मोजांबिक से आए नर्तक दल के टीम लीडर डेविड वेसलीना बोसले ने बताया कि उनके साथ भी कुल 10 सदस्य हैं जिसमें 8 पुरुष और 2 महिला सदस्य शामिल हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हमें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका दिया है, यह हमारे जीवन का बेहद ही सुखद पल है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ 9 विदेशी टीम भी शिरकत कर रही हैं।

नर्तक दल राजधानी रायपुर पहुंचेDancers from Tongo and Mozambique


Will perform in National Tribal Dance Festival
Raipur, 31 October 2022

Dancers from Africa's Tongo and Mozambique reached the capital Raipur today to participate in the National Tribal Dance Festival. He was accorded a warm welcome at the airport by the departmental officers. There was great enthusiasm in the dance parties. He proclaimed the slogan 'Chhattisgarhia Sable Badhiya' with full gusto.
It is noteworthy that the dancers from Tongo consist of a total of 10 members, of which 6 are men and 4 are women. Team leader Mr. Ajwon Bochou Atta told that the cultural glimpse of his country will be scattered on the land of Chhattisgarh and he will also get a chance to get acquainted with the Chhattisgarhi culture. Also, team leader David Veselina Bosley, who came from Mozambique, told that he also has a total of 10 members, including 8 male and 2 female members. Expressing his gratitude to the Chhattisgarh government, he said that the state government has given us a chance to participate in this program, it is a very happy moment in our life.
It is worth mentioning that National Tribal Dance Festival and State Festival is being organized from November 1 to November 3 at Science College Ground in Raipur, in which 9 foreign teams along with different states of the country are also participating.

The dancers reached the capital Raipur

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area