Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का 1 से 3 नवबंर तक साइंस कॉलेज मैदान में भव्य आयोजन

 


समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन

रायपुर 31 अक्टूबर 2022

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का भव्य आयोजन 1 से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होना है । उद्घाटन कार्यक्रम 1 नवंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा । उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इसी दिन शाम 7 बजे से राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन होगा, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके होंगी एवं अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे । उद्घाटन कार्यक्रम के अगले दिन 2 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे एवं अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे । राज्योत्सव का समापन 3 नवंबर को शाम 7 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे ।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने वाले विदेशी दलों की सूची-
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं विदेशों से मोजाम्बिक, टोगो, मंगोलिया, रूस, इंडोनेशिया, सर्बिया, न्यूजीलैंड, इजिप्ट और मालदीव के दलों के कुल 15 सौ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।
सम्मान राशि- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सम्मान राशि दो श्रेणियों में प्रदान की जायेगी । पहली श्रेणी में फसल कटाई के अवसर पर और दूसरी श्रेणी में पारंपरिक अवसरों और अनुष्ठानों पर आदिवासी नृत्य प्रदर्शन को रखा गया है । विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 लाख रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी ।

Jharkhand Chief Minister Shri Hemant Soren will attend the closing ceremony as the Chief Guest.

Raipur 31 October 2022

The grand event of National Tribal Dance Festival and Rajyotsava is to be organized from 1st to 3rd November at Science College Ground in the capital Raipur. The inaugural program will be held on November 1 at 11 am. In the inaugural program, Chief Minister Bhupesh Baghel will be the chief guest and Speaker of the Assembly Dr. Charandas Mahant will preside over the program. State decoration ceremony will be organized from 7 pm on the same day, Governor Ms. Anusuiya Uikey will be the chief guest of the program and Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel will preside. On November 2, the next day after the inauguration program, Chief Minister Bhupesh Baghel will be the chief guest of the program and Culture Minister Amarjit Bhagat will preside over it. The Rajyotsav will conclude on November 3 at 7 pm in which Jharkhand Chief Minister Shri Hemant Soren will be the chief guest and Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel will preside over the program.

List of foreign parties participating in National Tribal Dance Festival-

In the National Tribal Dance Festival, a total of 15 hundred artists from all states, union territories and foreign teams from Mozambique, Togo, Mongolia, Russia, Indonesia, Serbia, New Zealand, Egypt and Maldives will perform.

Samman Rashi - In the National Tribal Dance Festival, the honor amount will be given in two categories. In the first category, tribal dance performances on the occasion of harvest and in the second category on traditional occasions and rituals have been kept. The winning team will get Rs 5 lakh as first prize, Rs 3 lakh as second prize and Rs 2 lakh as third prize.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area