Type Here to Get Search Results !

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 की टी-शर्ट और मैडल लांच : नारायणपुर पुलिस की उपलब्धियां पुस्तिका का विमोचन

 

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 की टी-शर्ट और मैडल लांच : नारायणपुर पुलिस की उपलब्धियां पुस्तिका का विमोचन

नारायणपुर 14 फरवरी 2020

जिले में 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 की तैयारियां जोरों-षोरों से चल रही है। इस आयोजन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट परिसर में धावक टी-शर्ट, वालेंटियर टी शर्ट और मैडल को लांच पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के स्टार प्रचारक श्री दिनेष कुमार नाग की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वनमंडलधिकारी श्री खुंटे जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं करूणा फाउडेंषन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गयी नारायणपुर पुलिस की उपलब्धियां-विकास, विष्वास और सुरक्षा पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। आईजी बस्तर श्री पी. संुदरराज ने इसका अवलोकन करते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस द्वारा जिले के विकास हेतु किये जा रहे ये सभी कार्य सराहनीय है।

Narayanpur: T-shirt and medal launch of Abuzhmad Peace Half Marathon-2021: Narayanpur Police's achievements booklet released

Narayanpur 14 February 2020

Preparations for Abujhmad Peace Half Marathon 2021 to be held on 27 February in the district are going on in full swing. Separate programs are being organized to make this event available to more and more people. In this series, the Runner T-shirt, Volunteer T-shirt and medal were launched in the Collectorate premises today. Inspector General of Police, Mr. Sundarraj P, Collector Mr. Dharmesh Kumar Sahu and Superintendent of Police Mr. Mohit Garg, Additional Superintendent of Police Mr. Neeraj Chandrakar, star of Abujhmad Peace Half Marathon This was done in the presence of publicist Mr. Dinesh Kumar Nag. On this occasion, the representative of the print and electronic media of the Forest Officer Mr. Khunte district and the officials and members of the Karuna Foundation were present.

In this series, a booklet based on the achievements, development, trust and security of the Narayanpur police prepared by the Police Department was also released. While inspecting it, IG Bastar Shri P. Sundararaj said that all these works being done by the Narayanpur Police for the development of the district are commendable.

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार हेतु निकाली गई सायकल रैली

सायकिल रैली में आईजी बस्तर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और युवाओं ने दिखाया उत्साह

नारायणपुर, 14 फरवरी 2021

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन से जिले के लोगांे को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से आज रविवार 14 फरवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 के प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय से सायकिल रैली निकाली गयी। इस रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सायकल रैली कलेक्टोरेट रोड से होते हुए नगर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर पुनः कलेक्टोरेट कार्यालय में संपन्न हुई। सायकिल रैली में आईजी बस्तर श्री पी. सुंदरराजन, कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, खिलाड़ी, जिले के गणमान्य नागरिक,  अधिकारी-कर्मचारी, जिले की महिलाएं एवं युवक-युवतियां शामिल हुई।  इस सायकल रैली में जिले की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली को सफल बनाया। कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू ने इस सायकल रैली में शामिल होने वाले लोगों को धन्यावाद ज्ञापित किया।
बता दें कि जिले में खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए तीसरी बार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2020 को किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीयन में कुछ दिनों के भीतर प्रदेष के अन्य जिलों, दूसरे राज्यों एवं केन्या के धावकों सहित लगभग लगभग 5 हजार धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन किया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा-खासा उत्साह है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक धावक वेबसाईट 
www.abujhmadmarathon2021.com (डब्ल्यूडडब्ल्यूडडब्ल्यूडॉटअबूझमाड़मैराथन2021डॉटकाम) के लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाहर से आने वाले धावकों के लिए रूकने एवं भोजन की निःषुल्क व्यवस्था रहेगी।

A cycle rally was organized for the promotion of Abuzhmad Peace Half Marathon

IG Bastar, Collector and Superintendent of Police attended the cycle rally

Public representatives, officials and youth showed enthusiasm


Narayanpur, 14 February 2021


A cycle rally was organized from the collectorate office to promote the Abuzhmad Peace Half Marathon 2021 on Sunday, February 14, with the aim of connecting the people of the district with the Abuzhmad Peace Half Marathon. The rally was flagged off by the District Panchayat President Smt. Shyambati Netam. The cycle rally took place at the Collectorate office via the main square-intersections of the city via Collectorate Road. IG Bastar Shri P. Sundararajan, Collector Shri Dharmesh Kumar Sahu, Superintendent of Police Shri Mohit Garg, Additional Superintendent of Police Shri Neeraj Chandrakar, besides public representatives of the area, journalists, sportspersons, distinguished citizens of the district, officers-employees, women of the district And young men and women joined. The women of the district also took part in this cycle rally and made the rally successful. Collector Shri Dharmesh Kumar Sahu thanked the people who participated in this cycle rally.

Explain that for the third time, carrying out sports activities in the district, the Abuzhmad Peace Half Marathon-2021 is being organized on 27 February 2020. In online registration, about 5 thousand runners have registered online, including runners from other districts, other states and Kenya, within a few days. The last date of registration is 25 February. There is a lot of enthusiasm among people about the marathon. Runners wishing to participate in the marathon can register using the link on the website www.abujhmadmarathon2021.com (www. There will be free arrangement of stay and food for the runners coming from outside.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area