Type Here to Get Search Results !

National Youth Corps (NYV) नेहरू युवा केंद्र के कार्यों के बारे में पूरी जानकारी

नेहरू युवा केन्द्र संगठन

वार्षिक कार्य योजना के कार्यान्वयन हेतु दिशानि्देश

2020-21



परिचय

भारत में युवावस्था से व्यस्कता की ओर बढ़ रहे लोगों की संख्या सर्वाधिक है। राष्ट्रीय युवा नीति 2003 में 13 से 35 वर्ष की आयु के व्यक्ति को युवा के रूप में परिभाषित किया गया है। जोकि देश में कुल जनसंख्या का लगभग 41 प्रतिशत भाग है तथा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल युवा वर्ग जनसंख्या 69.67 प्रतिशत है। भारत की कुल जनसंख्या में 70 प्रतिशत से अधिक की आयु 35 वर्ष से कम है।

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

यह नोट करें कि युवा मामले विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की वर्तमान राष्ट्रीय युवा नीति दस्तावेज 2014 में 15 से 29 वर्ष के समूह वर्ग को युवा बताया गया है, जहां तक विभिन्न नीतिगत व्याख्यों का संबंध है। हमें अधिक से अधिक केन्द्रित सोच रखनी होगी। देश की जनसंख्या में 27.05 प्रतिशत भाग 15 से 29 वर्ष की आयु समूह के युवा वर्ग का है। वर्तमान में भारत की कुल राष्ट्रीय आय में लगभग 34 प्रतिशत योगदान 15 से 29 वर्ष के आयु समूह के युवाओं का है।

राष्ट्रीय युवा नीति 2014 को ध्यान में रखते हुए में जब तक स्पष्ट उल्लेख नहीं किया जायेगा उनके अलावा 15-29 वर्ग के आयु समूह के युवा नेयुकेसं के मुख्य कार्यक्रमों, पोजनाओं, परियोजनाओं और अन्य गतिविधियों के लाभार्थी होंगे।

युवा वर्ग सर्वाधिक उत्साही तथा संसाधन सम्पन्न भाग होने के कारण, देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के पोषण तथा सुटृदीकरण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। चुनौती यह है कि गरीबी से बाहर निकलने, विकास के सृजन तथा जीविका परिणामों की प्राप्ति के लिए उनकी आंतरिक क्षमताओं को उजागर कर विकसित किया जाए, ताकि वै एक स्वस्थ और सार्थक जिंदगी बिता सकें। फिर भी उनके श्रम शक्ति की भागीदारी और उनकी उत्पादकता में वृद्धि से देश के नागरिकों के इस वर्ग का योगदान बढ़ाने के लिए एक विशाल क्षमता मौजूद है।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन देश भर में प्रत्येक जिले के लिए नेहरू युवा केन्द्र की योजना 1972 में प्रारंभ की गई थी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन

(ने.यु.के.सं) की भारत सरकार के एक स्वायत्तशासी निकाय के रूप में स्थापना वर्ष 1987 में की गई थी, जो वर्तमान में युवा कार्य विभाग, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहा है। सन् 1972 से नेहरू युवा केन्द्रों का भारी विस्तार और विकास हुआ है तथा आज नेहरू युवा केन्द्र देश भर में 623 जिलों में कार्यरत हैं।

नेपुकेसं की मुख्य शक्ति विभिन्न जिलों में ग्राम स्तरीय युवा मंडलों में निहित है इन युवा मंडलों, जिला ने. यु. केन्द्रों के बीच राष्ट्रीय युवा कोर (एनवाईसी) स्वयंसेवकों का बल मौजूद है, जिसकी सहायता और प्रतिभागिता के साथ ने. यु.के. सं अपने उद्देश्यों को प्राप्त करता है।

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

 महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती का आयोजन (वर्ष भर) पृष्ठ भूमि

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 68वें स्वतंत्रता दिवस पर लात किले के प्राचीर से राष्ट्र के अपने पहले संबोधन के दौरान लोगों से अपने आस-पास को साफ और हरा रखने के लिए आग्रह किया था। स्वच्छता एवं सफाई महात्मा गांधी जी के दिल के करीब थी और उनके लिए ईश्वर के बाद दूसरा स्थान स्वच्छता का था। देशभर में स्वयं सेवा एवं स्वैच्छिकता की भावना के साथ देश को गंदगी से मुक्त कराने के लिए युवा नेतृत्व में आन्दोलन करना बापू की 150वीं जयंती पर एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय में दिनांक 18.04.2016 में आयोजित बैठक के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए थे कि युवाओं को एकत्रित किया जाये और उन्हें स्वच्छता गतिविधियों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जायै जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सार्वजनिक मूर्तियों की सफाई और गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाना। इसके अलावा, यह भी

निर्देश दिया गया है कि युवा को जल संरक्षण (पानी बचाओ) और जल संचयन की गतिविधियों में लगाया जाये। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने बताया कि युवाओं के बीच गांधीजी की नैतिकता, आदर्श और स्वैच्छिक कार्य की भावना को

बढ़ावा दिया जाना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें अपने जीवन में अपना सकें इसके अलावा, युवा भारत और हिंद स्वराज के लिए गांधी जी द्वारा अपनाये गए सिद्धांतों को युवाओं के बीच प्रचारित किया जा सकता है। इसी प्रकार, गांधी जी और उनके महत्व से जुड़े स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए और इन स्थानों पर गांधीजी के जीवन में होने वाली घटनाओं को फिर से जीवित किया जा सकता है। राष्ट्रीय एकता शिविर या अन्य बड़े आयोजन के दौरान, गांधी के जीवन और कार्य और गांधीवादी नैतिकता और संदेश, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आदि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्मान आयोजित किए जाने चाहिए।

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

उद्देश्य

मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार हैं:

युवाओं के बीच महात्मा गांधी जी के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी प्रसारित करना।

युवाओं को स्वच्छता के बारे में जागरुक करना, मैनुअल स्कर्वैजिंग को समाप्त करना और ओडीएफ को प्रचारित करना।

सर्व धर्म सम्भाव, सामाजिक सदभाव, सामुदायिक सेवा और इसके ऊपर अनेकता में एकता के प्रति अभिमुख करना।

युवाओं को विघटनकारी ताकतों द्वारा उत्पन्न खतरे के बारे में जागरूक करना और देश की आम विरासत (सांझी विरासत) के लिए तैयार करना।

समाज में प्रचलित सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए युवाओं को संवेदनशील बनाना।

कार्यक्रम को सार्थक और सफल बनाने के लिए युवा कार्यक्रमों पर जिला सलाहकार समिति (डीएसीवाईपी) की बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन पर चर्चा करने का प्रयास किया जाना चाहिए। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय

प्रतिनिधियों को कार्यक्रमों और गतिविधियों के उचित कार्यान्वयन के लिए हर संभव तरीके से शामित किया जाना चाहिए।

गांधी जयंदी समारोह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियों जैसे - प्रभात फेरी, सर्व धर्म प्रार्थना और बापू के भजन, परस्पर संवाद , प्रदर्शनी, पदयात्रा और रैलीयां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक और गांधी जी पर लघु फिल्म औरसमिति आवश्यकता के अनुसार एक बजट तैयार करेगी। बजट तैयार करते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि राशि का उपयोग भोजन-आवास, टीए/डीए, हॉल किराया, स्टाल संस्थापन, आयोजन संबंधी खर्चो इत्यादि के लिए किया जाएगा।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के दिवसों का आयोजन

1.     विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल)

2.     डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जयंती (14 अप्रेल)

3.     पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल)

4.     विनायक दमोदर सावरकर जन्म दिवस (28 मई)

5.     विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून)

6.     अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून)

7.     श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म दिवस (6 जुलाई)

8.     | विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई)

9.     स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)

10. सन्द्रावना दिवस (20 अगस्त)

11. राष्ट्रीय क्रीडा दिवस (29 अगस्त)

12. हिन्दी दिवस (14 सितम्बर)

13. विकास दिवस (17 सितम्बर)

14. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म दिवस (25 सितम्बर)

15. वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (1 अक्टूबर)

16. गांधी जयंती (विश्व अहिंसा एवं स्वच्छता दिवस) (2 अक्टूबर)

17. सतर्कता दिवस (26 अक्टूबर)

18. राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में सरदार व्लभभाई पटेल का जन्म दिवस ( 31 अक्टूबर)

19. नेहरू युवा केन्द्र संगठन स्थापना दिवस (14 नवम्बर)

20. कौमी एकता दिवस (19 नवम्बर)

21. राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) एवं सप्ताह (13 से 19 जनवरी)

22. नेताजी का जन्म दिवस (23 जनवरी)

23. संविधान दिवस - 26 जनवरी

24. |महात्मा गांधी बलिदान दिवस (30 जनवरी)

25. शहीदी दिवस (23 मार्च)

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

प्रतिभागियों की संख्या

: न्यूनतम 120 प्रतिभागी

जिला स्तरीय कार्यक्रम में न्यूनतम 15 टीम प्रतिभागिता करेंगी

युवा अतिथि कलाकारों द्वारा विशेष कला प्रदर्शनों की भी व्यवस्था की जा सकती है।

समय सीमा : दिसम्बर एवं जनवरी

बजट

20,000/-

पुरस्कार और मान्यता

इस कार्यक्रम का उद्देश्य संपूर्ण राष्ट्र के युवाओं को स्वच्छता गतिविधियों में शामिल करना

उनके

कौशल का विकास करना, स्वच्छता से संबंधित कार्यो हेतु उनका उन्मुखीकरण करना , स्वयंसेवा की

भावना का प्रचार करना, ने.यु.के.सं. के युवा मंडलों के साथ मिलकर स्वैच्छिक श्रम करते हुए उनके योगदान को मान्यता प्रदान करना है।

पुरस्कारों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया जाएगा पहली प्रतियोगिता, जिला स्तर

पर शुरू की जाएगी।

* सभी प्रतिभागियों को, उपरोक्त निर्दिष्ट गतिविधियों के आरंभ हो जाने पर श्रमदान के 100

घंटों के सफलतापूर्वक समापन होने पर तथा जिला युवा समन्वयक / एसीटी (जिला नोडल

अधिकारी) द्वारा स्वीकृति के पश्चात स्वच्छ भारत इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

* विभिन्न स्तरों पर प्रदान की जाने वाली पुरस्कार की राशि निम्नलिखित प्रकार पर आधारित होगी:

पुरस्कारों का स्तर

पुरस्कार की राशि (रु. में)

जिला

प्रथम-30000

दृतीय-20000

तृतीय-10000

राज्य

प्रथम -50000

दृतीय-30000

तृतीय-20000

राष्ट्रीय

प्रथम -2 लाख

दृतीय-1 लाख

तृतीय-50000

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

युवा मंडलों के उन सभी सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे

श्रमदान अवधि को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।

* पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए अपने गांव से जिला और राज्य मुख्यालयों में आने वाले युवा मंडलों के प्रत्येक चयनित सदस्यों के प्रतिनिधियों हेतु किसी भी टीए / डीए का कोई बजटीय प्रावधान नहीं किया गया है।

जिन्होंने 100 घंटों की उन गतिविधियों की प्रकृति जिसके अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:

कार्यक्रम के अंतर्गत, उन गतिविधियां को जिनमें स्वैच्छिक श्वम निहित हों तथा स्थानीय क्षेत्र

अथवा समुदाय हेतु उपयोगी हों, उनको दो समूहों में वर्गीकृत किया जा सकता है। उदाहरणस्वरूप एक सूची निम्नानुसार है:

समूह-1

सूचना-शिक्षा-संचार गतिविधियां:

आईईसी गतिविधियां, स्वच्छता संबंधी मुद्दों के विषय में लोगों की जागरूकता में वृद्धि करने और स्वच्छता संबंधित व्यवहार में होने वालें बदलाव को गति प्रदान करने की दिशा में उन्मुख हैं। इंटर्नआईईसी गतिविधियों के अंतर्गत खुले में शौच करने, स्वच्छता व्यवहारों ; अन्य व्यवहारों में

* जिला नोडल अधिकारी (डीवाईसी/एसीटी) को लिले सें स्थित विभिन्न कैंद्रीय स्थलो पर युया मंडलों के अध्यक्षों / सचिवाँ / लीडरों के साथ बैंठके (3-4) आयोजित करनी चाहिए।

जिला ने.यु.के.सं. से संबद्ध सभी यवा मंडलों को कार्यकरम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाना चाहिए।

एनवाईवी के साथ ही साथ युवा मंडल के बीडरों / अध्यक्षों / सचिवाँ को कार्यक्रम, आनलाइन / आफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया, आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों / गतिविधियों की अवधि (27 अप्रैल, 2018 को वितरित किए गए अनुलग्नक - ए के दिशानिर्देशो को देखें), प्रतिभागी व्याक्तिगत युवा / युवा ओ की टीम, दस्तावेज़ीकरण (रजिस्टर), रिपोर्टिंग, फोटोग्राफ, प्रस क्लीपिंग, प्रस्तुत की जाने वाली वीडियो, सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों के चयन के लिए योग्यता और मानदंड, पुरस्कार की राशि, पुरस्कारों का स्तर और दिशानिर्देशों में दिए गए अन्य मामला के विषय में विवरण प्रदान किए जाने चाहिए। युवा लीडरों को स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप- की वेबसाइट MyGov https://sbsi.mygov.in की जानकारी के साथ ही साथ नोडल अधिकारियों हेतु स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप उन्मुखीकरण गाइड में दिए गए बिंदुओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। यूवा मंडल के लीडरों / सदस्यों को "इंटर्नशिप और लर्निग रिसोर्सेज के बारे में से संबंधित पेज पर दिए गए वीडियो तक पहुंच प्रदान की जानी चाहिए और उन्हें अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों सहित साझा करना चाहिए। वे युवा मंडल जो कार्यक्रम में ऑनलाइन (वेबसाइट https://sbsi.mygov.in) रूप से शामिल हो सकते हैं, उन्हें वेबसाइट को एक्सैस कर ने और उसके बाद लॉग इन करने और फिर आवेदन फॉर्म भरने के बारे में पता होना चाहिए। वे युवा मंडलों जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे दिशानिर्देशों में दिए गए अनुलग्नक-1 को भर सकते हैं और ने.यु.के.सं. के जिला नोडल अधिकारी (डीवाईसी / एक्ट) को प्रस्तुत करे सकते हैं । उसके बाद, इसे तुरंत ही https://sbsi.mygov.in वेबसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए। यह अनिवार्य और बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस संबंध में युवा मंडलों की गतिविधियों का नियमित रूप से निरीक्षण, अभिप्रेरण और निगरानी की जानी चाहिए।

अपनी दैनिक गतिविधियों की एक्शन फोटोग्राफ और वीडियो के साथ ही साथ

रजिस्टर हेतु निर्धारित किए गए प्रारूप(अनुलग्नक-2) में रिकॉर्ड के विवरणों को दर्ज करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित कर लेना चाहिए। युवाओं के लिए स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के अंतर्गत जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर युवा मंडलों के युवा / टीम सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए लक्ष्य, रणनीतियां और 

दिशानिर्देश

स्वच्छता गतिविधियों में 100 घंटे

परिचय

माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने, 29 अप्रैल 2018 को , अपने मन की बात के दौरान, भारत के युवाओं से सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "कॉलेज के सभी छात्, एनसीसी और नेहरू 'स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2018 कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के सीखना चाहते हैं, जो भी देश में होने बाले बदलावों के साथ जुड़ना चाहते हैं और इसका एक लोग , जो भी समाज एवं देश की खातिर कुछ भी महत्वपूर्ण करना एवं कारण बनना चाहते हैं, जो भी अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज के लिए कोई भी कार्य अथवा इसके लिए किसी दूसरे प्रयोजन में आगे आना चाहते हैं- उन सभी के लिए यह एक शानदार मौका है। निःसंदेह इससे स्वच्छता अभियान के विषयों को भी प्रौत्साहन मिलेगा,

और जब हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे होंगे, तब हम निश्चित रूप से संतृष्ति की भावना को सिद्ध कर रहे होंगे।"

लक्ष्य एवं रणनीतियां

उपर्युक्त को ध्यान में रखते हुए , भारत के 623 जिलों के उन सभी गांवों में जहां पर युवा मंडल स्थापित हैं, उन सभी स्थानों के दृश्यमान परिणाम सहित यह हमारा दृढ़ संकल्पित कर्तव्य तथा उत्तरदायित्व है कि इन सभी प्रयत्नां को हमें "एक नेहरू यूवा केद्र संगठन युवा लीड मिशन" का रूप प्रदान करना है।

इसे सफल बनाने के लिए, हम आपकी दूरदर्शिता ज्ञान और अनुभव मैं विश्वास करते हैं। हालांकि निम्नलिखित बिंदुओं पर भी विचार किया जा सकता है:-

* एनवाईवी को सभी युवा मंडलों को अपने निर्टिष्ट ब्लॉकों / निकटवर्ती ब्लॉकों को इस प्रकार से समायोजित करने का लक्ष्य समायोजित करते दिया जाना चाहिए कि

जिले के सभी युवा मंडलों को कार्यक्रम में उनकी प्रतिभागिता को सुनिश्चित किया जा सका 101 कार्य जिन्हें युवा मण्डल कर सकता है

नेहरु युवा केन्द्र भारत की वह संस्था है जो ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गैर छात्र ग्रामीण युवाओ के बीच रहकर कार्य करती है । यह संस्था उन यवाओं की प्रतिभा पहचानकर उनके लिए विकास का कार्य करती है तथा अपने विभिन्न कार्यकर्मों के माध्यम से उन यवाओं को राष्ट्रीय लक्ष्यों को पूर्ण करने में सहयोगदेती है । नेहरू युवा केन्द्र संगठन के अंतर्गत ग्रामीण रतर के युवा मंडल कार्यरत हैं तथा नेहरू युवा कन्द्र संगठन का लक्ष्य समस्त गैर छात्र ग्रामीण युवाओं को जोड़ने का है । यह युवा मंडल नेहरू युवा केंद्र अभियान की बुनियाद है इन युवा मंडलों को मजबूती प्रदान करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र संगठन का यह मानना है कि यह युवा मंडल आत्म निर्भर व संसाधनों से परिपूर्ण हो, जिससे वे समाजोत्थान में सकिय रूप से भाग ले सकें ।

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

यह युवा मंडल अपने कार्यकलापों के द्वारा समाजोत्थान के कार्य में सक्षम होने चाहिये बड़ी संख्या में यह युवा मंडल ग्रामीण अंचलों में कार्य करते हैं किन्तु उचित मार्गदर्शन न होने के कारण इनकी गतिविधि या नगण्य रहती है । नेहरू युवा केन्द्र संगठन इन युवा मंडलों को उचित माध्यमों व दिशा निर्देशों के द्वारा

सहायता प्रदान करता है जिससे यह युवा मंडल आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सके । नेहरू युवा केन्द्र संगठन इन युवा मंडलों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है जिससे सामाजिक व आर्थिक बदलाव हो सके । विभिन्न एजेन्सियों से लाभ लेने हेतु 101 करने योग्य कार्य उन युवा मंडलों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे । अधोलिखित कुछ कार्यक्षेत्र ऐसे हैं जिनमें युवा मंडल कार्य कर सकते हैं । लक्ष्य प्राप्ति इस बात पर निर्भर करती है कि युवा नेतृत्व कैसा हो तथा कार्यक्षेत्र की आवश्यकता क्या है ।

आर्थिक लाभ के कार्यक्रम :

01. फलों/जलाने की लकड़ी/ सजावटी सामान/फूलों के पौधे / नर्सरी आदि का संचालन

02. व्यक्तिगत व सामुदायिक भूखंडों पर वृक्षारोपण

03. प्रदर्शनी फार्मो का संचालन

04. सब्जियों का स्व उपयोगीय उत्पादन

05. छोटे कार्यों की ठेकेदारी

06. संचयनी का संचालन

07. छोटे स्तर का व्यापार/ कुटीर उघोग / कार्यशाला का संचालन

0৪. सामूहिक रूप से बीज, खाद, कीटनाशक, चारे इत्यादि की खरीदारी को बढ़ाना

09. खेती उपयोगी उपकरणों के लिए ॠण की व्यवस्था करना ।

10. सामूहिक रूप से प्रमाणित बीज़ों, फार्मोपयोगी वस्तुएं व जानवरों को बेचने की व्यवस्था 11. दूग्ध सहकारिता का संचालन

12. हस्तशिल्प/खादी सहकारिता का संचालन

13. सामूहिक/सहकारी मत्स्य पालन का संचालन

14. सामूहिक/सहकारी मधुमक्खी पालन

15, सामूहिक/सहकारी रेशम कीट पालन

16, भू-परीक्षण शाला की स्थापना

17. जल परीक्षण उपकरणों की स्थापना

18. दूग्ध परीक्षण उपकरणों की स्थापना

19. बीज परीक्षण उपकरणों की स्थापना

20. मौसम संबंधी शाला की स्थापना

21. प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन में भागीदारी

22. खेतों व उससे जुड़े कार्यों पर सरकारी व गैर सरकारी विभागों की सहायता

23. पशु पालन पर पर सरकारी व गैर सरकारी विभागों की सहायता

24. ग्रामोत्थान के लिए सरकारी व गैर सरकारी विभागों की सहायता

25. ग्रामीण मेलों में छोटी दुकानों/साईकिल स्टेण्डों का संचालन

26. ग्रामीण मेलों/त्यौहारों का आयोजन

27. सब्जियों/फलों / पशुधन आदि की प्रदर्शनी का आयोजन

28. ऋण वसूली के लिए बैंकों इत्यादि की मदद

29. ऐसे सेक्टरों की स्थापना जहां पर रोजगार/कार्यालय आदि की समस्या का निराकरण

शैक्षिक गतिविधियां-

30. साक्षरता अभियान का संचालन

31. पुस्तकालय / वाचनालय का संचालन

32. घुमन्तु पुस्तकालय का संचालन

33. पुस्तक बैंकों की स्थापना

34. खिलौना बैंकों की स्थापना

35. सामूहिक अखबार पढ़ना/टीवी देखना / रेडियो सुनना आदि

36. शिक्षा क्षेत्र का आयोजन

37. प्राथमिक पाठशालाओं का पंजीकरण अमियान

38. पाठशालाओं से अनुपस्थित व निकाले गये छात्रों की मदद

39. कमजोर व गरीब छात्रों के लिए कोचिंग कक्षाओं का आयोजन

40. मॉडल प्राथमिक पाठशालाओं का आयोजन

41. निकट स्थान पर शैक्षिक पर्यटन

42. राष्ट्रीय मुद्दों पर गोष्ठियों/ संगोष्ठियों का आयोजन

43. वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

44. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

45. भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

46. देशवासियों की जिम्मेदारियों व अधिकारों से समाज को शिक्षित करना

47. नकल विरोधी अभियान का आयोजन

स्वास्थ्य व पर्यावरण संबंधित गतिविधियां-

48. गांव की संस्कृति व ईतिहास से ग्रामवासियों को अवगत कराना

49. टीकाकरण अभियान

50. स्वास्थ्य शिक्षा को प्रोत्साहन

51. स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने में मदद

52. गर्भनिरोधकों का वितरण

53, परिवार कल्याण हेतु दंपत्तियों को प्रोत्साहन

54. नसबंधी कार्यकम के उपरान्त मदद हेतु राहत कार्य

55. प्राथमिक चिकित्सा का प्रबंध

56. नेत्ररोग शिविर का आयोजन

57. स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

58. रक्तदान शिविरों का आयोजन

59. विपत्ति में राहत कार्य

60. मातृशिशु प्रतियोगिता का आयोजन

61. एक शिशु दंपत्ति को प्रोत्साहन हेतु सम्मान

62. नालियों/कंपोस्टगढ़ो / सुलभ शौचालय/ कुंओ / तालाबों हेतु प्रचार -प्रसार

63. एड्स विरोधी जनजागरण

'64. युवाओं में तितलियां, कीटों, शुष्क पौधों, सीपों के संकलन'हेतु प्रोत्साहन

65. सुगंध व फूलों की पढ़ाई को प्रोत्साहन

66, विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, एड्स दिवस की जानकारी

राष्ट्रीय एकता/साम्प्रदायिक सद्भाव-

67. राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदाधिक सद्भाव हेतु रैलियां/सम्मेलनों का आयोजन

68. समस्त बड़े त्यौहारों पर सभी संप्रदायों को सम्मिलित करना

69. सामुदायिक भोजों का आयोजन

70, राष्ट्रीय मूल्य जैसे त्याग, सत्य, प्रेम को प्रोत्साहन

71. गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, राष्ट्रीय एकता सप्ताह, मानव अधिकार दिवस आदि का आयोजन

72. युवा साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु, युवा आतंकवाद के खिलाफ जनजागृति

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) एनवाईकेएस वालंटियर 13206 पद Recruitment 2023

खेल-

73. भारतीय खेलों को प्रोत्साहन

74. बच्चों व युवाओं के लिए नियमित / दैनिक आधार पर खेलों का आयोजन

75. ग्रामीण युवाओं हेतु खेलों पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

76. अंतर ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

77. खेल प्रतिभाओं का चयन व उनको प्रोत्साहन

78, बच्चों के लिए खेल मंडलों का प्रयोजन

79, साहसिक गतिविधियों को प्रोत्साहन

सांस्कृतिक गतिविधियां-

80. समय-समय पर सामुदायिक गान, लोकगीत, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन

81. राष्ट्रीय उपयोगिता पर नाट्य शालाओं का आयोजन

82. लोक संस्कृति पर प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन

3. पिकनिक, साईकिल यात्रा आदि का आयोजन

84. जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में सामाजिक फिल्मों का प्रदर्शन

85. नाट्य व गान विभाग/सांस्कृतिक संगठनों के साथ मिलकर कार्यकरमों का आयोजन

समाज सेवा-

&6, ग्रामों की कच्ची व पक्की सड़कों का मरम्मत

87. कुंओं, सिंचाई स्कूल ईमारतों, सामुदायिक ईमारतों की मरम्मत

88. सड़क प्रकाश व्यवस्था की देखभाल

89. रात्रि में ग्रामों की चौकीदारी

90. विवाहों में, समारोहों में मदद

92. सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज, नशा, धुम्रपान, बालविवाह, महिलाओं एवं गरीब वर्ग का शोषण, बंधुआ

मजदूर आदि के निवारण हेतु अभियानों का आयोजन

93. सफलतम परियोजना एवं प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण

अन्य कार्य-

94. फसल को नुकसान पहूंचाने वाले कीटाणुओं एवं पशुओं पर नियंत्रण में सहयोग

95. लाभान्वितों को राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की योजनाओं के कियान्वयन में सहयोग

96. युवा मंडल के वार्षिक एवं जयंती समरोह का आयोजन

37. ईमानदार एवं विशिष्ट योग्यता वाले व्यक्तियों द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यकरमों हेतु उन्हें सम्मानित

करना

98. सदस्यता शुल्क/अनुदान/उत्पादक वस्तुओं की बिकी एवं सहयोगी सेवा द्वारा संसाधनों की वृद्धि हेतु

प्रचार करना

99. ग्रामों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास

100. ग्रामीण संस्था, पंचायत / सहकारी संस्थाएं/विद्यालय /औषाधालय में सहयोग

101. न गलत करेंगे न गलत करने देंगे

Nehru Yuva Kendra Sangathan

Guidelines for the implementation of the Annual Action Plan

introduction

India has the highest number of people moving from puberty to adulthood. The National Youth Policy 2003 defines a person as young as 13 to 35 years of age. Which is about 41 percent of the total population in the country and the total youth class population in the rural areas of the country is 69.67 percent. More than 70 percent of the total population of India is under 35 years of age.

Note that in the current National Youth Policy Document 2014 of the Department of Youth Affairs, Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India, the group group of 15 to 29 years has been declared as youth as far as various policy statements are concerned. We have to have more and more focused thinking. 27.05 percent of the country's population belongs to the youth group in the age group of 15 to 29 years. Presently, youth in the age group of 15 to 29 years contribute about 34 percent of India's total national income.

In view of the National Youth Policy 2014, unless explicitly mentioned in it, the youth in the age group of 15-29 years will be the beneficiaries of the main programs, projects, projects and other activities of the New Year.

Being the most enthusiastic and resourceful part of the youth, their role is very important in nurturing and beautifying the socio-economic development of the country. The challenge is to be developed by exposing their internal capacities to get out of poverty, create development and achieve livelihoods, so that they can lead a healthy and meaningful life. Nevertheless, there is a huge potential to increase the contribution of this class of citizens of the country by their labor force participation and increase in their productivity.

Nehru Yuva Kendra Organization The scheme of Nehru Yuva Kendra for each district across the country was started in 1972. Nehru Yuva Kendra Sangathan

(NEU) was established in the year 1987 as an autonomous body of the Government of India, which is currently functioning under the Department of Youth Affairs, Ministry of Youth Affairs and Sports. Since 1972, the Nehru Yuva Kendras have expanded and developed and today the Nehru Yuva Kendras are functioning in 623 districts across the country.

The main strength of NEPUKAS lies in the village level youth mandals in different districts. U. There is a force of National Youth Corps (NYC) volunteers among the centers, with its help and participation. U.K. No. achieves its objectives.

Celebration of 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi (all year)

Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji, during his first address to the nation from the ramparts of Lat Fort on the 68th Independence Day, urged the people to keep their surroundings clean and green. Cleanliness and cleanliness were close to Mahatma Gandhi's heart and for him the second place after God was cleanliness. A movement in youth leadership to liberate the country from the mess with a sense of volunteering and volunteering across the country will be a great tribute to Bapu's 150th birth anniversary. During the meeting held on 18.04.2016 in the Prime Minister's Office, instructions were given by the Hon'ble Prime Minister of India to mobilize the youth and motivate them to engage in cleanliness activities like cleaning of schools, colleges, hospitals and public idols. And making villages open defecation free. Apart from this, it also

It has been instructed that the youth should be engaged in water conservation (save water) and water harvesting activities. The Ministry of Youth Affairs and Sports said that Gandhi's ethics, ideals and spirit of voluntary work should be promoted and encouraged among the youth so that they can adopt them in their lives. In addition, Gandhi for Youth India and Hind Swaraj The principles adopted by Ji can be propagated among the youth. Similarly, events should be organized at places associated with Gandhiji and his importance and the events in Gandhi's life can be revived at these places. During National Integration Camp or other major event, lectures should be conducted by subject experts on Gandhi's life and work and Gandhian ethics and message, quiz competition, etc.

an objective

The main objectives are as follows:

To disseminate information about the life and works of Mahatma Gandhi among the youth.

Making the youth aware of hygiene, eliminating manual scavenging and promoting ODF.

Orient towards unity of all religions, social harmony, community service and diversity in diversity.

To make the youth aware of the danger posed by the disruptive forces and prepare them for the common heritage of the country (common heritage).

Sensitizing youth to fight against the social evils prevalent in the society.

In order to make the program meaningful and successful, an effort should be made to discuss the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi in a meeting of the District Advisory Committee on Youth Programs (DACYP). Local administration and local

Delegates should be involved in every possible way for proper implementation of programs and activities.

Gandhi Jayandi Celebrations will create a budget as per the requirement of various programs and activities like - Prabhat Pheri, Sarva Dharma Prayer and Bapu's Bhajan, Interaction, Exhibition, Pad Yatra and Rallies, Cultural Program, Nukkad Natak and Short Film and Committee on Gandhi ji . It should be kept in mind while preparing the budget that the amount will be used for food-accommodation, TA / DA, hall rent, stall installation, organizing expenses etc.

Celebrating Days of National and International Importance


1. World Health Day (7 April)

2. Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti (April 14)

3. Panchayati Raj Day (24 April)

4. Vinayak Damodar Savarkar Birthday (May 28)

5. World Environment Day (5 June)

6. International Yoga Day (21 June)

7. Shyama Prasad Mukherjee Birthday (6 July)

8. | World Youth Skills Day (15 July)

9. Independence Day (15 August)

10. Sambravana Day (20 August)

11. National Sports Day (29 August)

12. Hindi Day (14 September)

13. Development Day (17 September)

14. Pandit Deendayal Upadhyay Birthday (25 September)

15. International Day of Older Persons (1 October)

16. Gandhi Jayanti (World Non-Violence and Cleanliness Day) (2 October)

17. Vigilance Day (26 October)

18. Birthday of Sardar Vlabhbhai Patel as National Unity Day (31 October)

19. Nehru Yuva Kendra Sangathan Foundation Day (14 November)

20. Qaumi Unity Day (19 November)

21. National Youth Day (12 January) and Week (13 to 19 January)

22. Netaji's Birthday (23 January)

23. Constitution Day - 26 January

24. | Mahatma Gandhi Sacrifice Day (30 January)

25. Martyrdom Day (23 March)

number of participants

: Minimum 120 participants

A minimum of 15 teams will participate in the district level program

Special art performances can also be arranged by young guest artists.

Deadline: December and January

Budget

20,000 / -

Awards and recognition

The objective of this program is to involve the youth of the entire nation in cleanliness activities.

Their Developing skills, orienting them for cleanliness related work, volunteering

To propagate the spirit, To recognize their contribution by voluntary labor in collaboration with youth boards of the state.

The awards will be presented at the district, state and national level. First competition, district level

Will be launched at 100 to Shramdaan on commencement of the above mentioned activities to all the participants

On successful completion of hours and District Youth Coordinator / ACT (District Nodal

Officer) will be granted Swachh Bharat Internship Certificate after acceptance by the.

The amount of prizes awarded at different levels will be based on the following types:

Award level

Prize Amount (Rs.)

District

First-30000

Visual-20000

Third-10000

State

First-50000

Visual-30000

3rd-20000

The national

First 2 lakhs

Visual-1 lakh

Third-50000

Certificates will be awarded to all those members of the youth circles

Successfully completed the Shramdaan period.

* There is no budgetary provision of any TA / DA for the representatives of each of the selected members of the youth boards coming from their village to the district and state headquarters.

The nature of those 100 hours of activities under which prizes will be awarded:

Under the program, activities that involve voluntary labor and local area

Or be useful to the community, they can be classified into two groups. An example list is as follows:

group 1

Information-education-communication activities:

The IEC activities are oriented towards increasing public awareness of hygiene issues and giving impetus to changes in sanitation-related behavior. Interns, open defecation, sanitation practices under IEC activities; In other practices

* The District Nodal Officer (DYC / ACT) should hold meetings (3-4) with the Presidents / Secretaries / Leaders of the Yuya Mandals at various central locations in Lille.

District NYC S.No. All the Yava Mandals affiliated with should be aware and motivated to participate actively in the Karyakaram.

Programs to bearers / presidents / secretaries of NYV as well as youth board, online / offline application process, duration of programs / activities to be conducted (see Annexure-A guidelines distributed on April 27, 2018), participants Team of Individual Youth / Youth O, Documentation (Register), Reporting, Photograph, Praise Clipping, Video to be submitted, Eligibility and criteria for selection of best three entries, prize amount, level of awards and others given in the guidelines Details about the case should be provided. The young leaders should also be provided with information on the Swachh Bharat Summer Internship- website MyGov https://sbsi.mygov.in as well as the points given in the Swachh Bharat Summer Internship Orientation Guide for Nodal Officers. Leaders / members of the Uva division should be given access to the videos on the page related to "about internships and learning resources and should share them with frequently asked questions. Youth boards that are available online in the program (website https : //sbsi.mygov.in), they should know how to access the website and then log in and then fill in the application form. Youth boards that do not have internet facility That is, they can fill Annexure-1 given in the guidelines and submit it to the District Nodal Officer (DYC / ACT) of the NYK No. After that, it can be immediately https: // sbsi. Mygov.in should be uploaded on the website. It is mandatory and very important. The activities of youth boards should be regularly monitored, motivated and monitored in this regard.

Along with action photographs and videos of his daily activities

It must be ensured to record the details of the record in the format (Annex-2) prescribed for the register. Goals, strategies and to provide awards to youth / team members of youth boards at district, state and national level under Swachh Bharat Summer Internship for Youth

guidelines

100 hours in sanitation activities

introduction

Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi ji, during his Mann Ki Baat, urged the youth of India to join. He said, "All the students of the college, NCC and Nehru want to learn in the Swachh Bharat Summer Internship 2018 program of Nehru Yuva Kendra, who want to get involved with the changes happening in the country and one of its people, whatever society and country It is a great opportunity for all those who want to do something important for the sake of the cause and be the cause, whoever wants to come forward with their positive energy in any task or any other purpose for the society. Campaign topics will also get encouragement,

And when we are celebrating the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, then we will definitely be proving the feeling of satiety. "

Goals and strategies

Keeping the above in mind, it is our determined duty and responsibility to make all these efforts a "Nehru Yuva Kendra Sangathan" with visible results in all the villages in the 623 districts of India where youth boards are established. Youth Lead Mission ".

To make it a success, we believe in your foresight knowledge and experience. However the following points can also be considered:

* NYV should be allowed to accommodate all youth divisions with the goal of adjusting their designated blocks / adjacent blocks in such a way that

All the youth boards of the district could be ensured their participation in the program, 101 works which the youth board can do

The Nehru Yuva Kendra is an institution in India that works among non-student rural youth living in rural areas. This institution recognizes the talent of those youths and works for them and through their various programs, helps those youths to fulfill their national goals. Under the Nehru Yuva Kendra Sangathan, youth circles of rural areas are functioning and the Nehru Yuva Kendra Sangathan aims to connect all non-student rural youth. This Yuva Mandal is the foundation of the Nehru Yuva Kendra Abhiyan. To strengthen these Yuva Mandals, the Nehru Yuva Kendra organization believes that this Yuva Mandal is self-reliant and full of resources, so that they can participate actively in the society.

These youth boards should be able to do social upliftment through their activities, in large number these youths work in rural areas but due to lack of proper guidance, their activity is negligible. Nehru Yuva Kendra Sangathan to these Yuva Mandals through proper channels and guidelines

Provides support so that this youth board can move towards self-sufficiency. The Nehru Yuva Kendra organization is committed to the upliftment of these youth circles so that social and economic changes can take place. Doing 101 to benefit from various agencies will prove useful for those youth circles. The following are some of the areas in which youth boards can work. Achievement depends on how young leadership is and what is the need of the field.

Program of Economic Benefits:

01. Operation of fruits / burning wood / decorative items / flowering plants / nursery etc.

02. Plantation on individual and community plots

03. Operation of exhibition farms

04. Self-production of vegetables

05. Contracting for small works

06. Operation of the storage box

07. Small scale business / cottage industries / workshop operations

0৪. Collectively increasing purchases of seeds, fertilizers, pesticides, fodder etc.

09. Arrangement of loans for agricultural equipment.

10. Arrangement to collectively sell certified seeds, farm commodities and animals.

11. Conduct of milk cooperatives

12. Handling of handicrafts / Khadi cooperatives

13. Operation of collective / cooperative fisheries

14. Collective / Cooperative Beekeeping

15, Collective / co-operative silkworm rearing

16, Establishment of soil testing school

17. Installation of water testing equipment

18. Installation of milk testing equipment

19. Installation of seed testing equipment

20. Establishment of Meteorological School

21. Participation in operation of training centers

22. Assistance to government and non-government departments on farms and related works

23. Assistance to government and non-government departments on animal husbandry

24. Assistance to government and non-government departments for village development

25. Operation of small shops / bicycle stands in rural fairs.

26. Organizing rural fairs / festivals

27. Organizing exhibition of vegetables / fruits / livestock etc.

28. Help of banks etc. for debt collection

29. Establishment of sectors where the problem of employment / office etc. is resolved

Educational activities

30. Conduct literacy campaign

31. Operating the library / reading room

32. Operation of wandering library

33. Establishment of book banks

34. Establishment of toy banks

35. Group newspaper reading / TV watching / Radio listening etc.

36. Organization of education sector

37. Registration of Primary Schools Amiyan

38. Helping absent and removed students from schools

39. Coaching classes organized for weak and poor students

40. Organization of Model Primary Schools

41. Educational Tours at Nearby Places

42. Organizing seminars / seminars on national issues

43. Debate competition organized

44. General knowledge competition organized

45. Organizing speech competition

46. ​​To educate the society with the responsibilities and rights of the countrymen.

47. Organizing anti-counterfeiting campaign

Health and Environment related activities-

48. To make the villagers aware of the culture and history of the village

49. Vaccination Campaign

50. Promotion of health education

51. Help in arranging clean and pure drinking water

52. Distribution of contraceptives

53, Promotion of couples for family welfare

\54. Relief work for help after a related program.

55. First Aid Management

56. Ophthalmic camp organized

57. Health camps organized

58. Organizing blood donation camps

59. Relief work in disaster

60. Maternal competition organized

61. Respect for encouragement to an infant couple

62. Promotions for drains / composts / ponds / toilets / wells / ponds

63. Anti-AIDS public awareness

64. Encouragement among youngsters to collect butterflies, insects, dry plants, oysters

65. Promoting the study of fragrances and flowers

66, World Health Day, World Environment Day, AIDS Day Information

National Integration / Communal Harmony

67. Organizing rallies / conferences for national unity and communal harmony

68. Including all sects on all major festivals

69. Organizing community banquets

70, National values ​​like renunciation, truth, encouragement of love

71. Organizing Republic Day, Independence Day, Gandhi Jayanti, National Integration Week, Human Rights Day etc.

72. Youth for communal harmony, youth awareness against terrorism

sport-

73. Promotion of Indian sports

74. Games organized for children and youth on regular / daily basis.

75. Training camp organized on sports for rural youth.

76. Inter-rural sports competitions organized

77. Selection and promotion of sports talent

78, the purpose of sports circles for children

79, encourage adventure activities

Cultural Activities

80. Organizing community songs, folk songs, folk dances, street plays etc. from time to time.

81. Organizing theater schools on national utility

82. Organizing exhibition on folk culture etc.

৪3. Organizing picnic, cycle trip etc.

84. Public relations department performing social films in rural areas

85. Organizing programs in collaboration with the Department of Drama and Anthem / Cultural Organizations

Social service-

Repair of kutcha and pucca roads of villages

87. Repair of wells, irrigation school buildings, community buildings

88. Street lighting care

89. Watching of villages at night

90. In marriages, help in ceremonies

92. Social evils like dowry, intoxication, smoking, child marriage, exploitation of women and poor class, bondedOrganizing campaigns for prevention of labor etc.

93. Visit to successful projects and training institutesother tasks-

94. Cooperation in control of germs and animals that harm crops

95. Cooperation in the implementation of schemes of state departments and voluntary organizations to the beneficiaries.

96. Annual and birth anniversary celebrations of Yuva Mandal

37. Honored for constructive work done by people of honest and special ability.do

98. For increase of resources through membership fee / grant / sale of producer goods and support serviceTo publicize

99. Efforts to solve the problems of villages

100. Cooperation in Rural Institutions, Panchayats / Cooperatives / Schools / Dispensaries

101. Neither do wrong nor will you do wrong

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area