Type Here to Get Search Results !

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद छत्तीसगढ़ में भृत्य और चौकीदार के 45 पदों पर भर्ती

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद छत्तीसगढ़ ने भृत्य और चौकीदार के कुल 45 पदों के लिए विभागीय विज्ञापन जारी किया गया हैभृत्य और चौकीदार के लिए गूगल फॉर्म ऑनलाइन  आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है l इच्छुक पात्र अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता हैसभी इच्छुक उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की आवेदन करने  से पूर्व विभागीय विज्ञापन (Departmental advertisement) पढ़ ले तथा अपनी योग्यता जाँच ले,यदि आप विज्ञापन में दिए सभी योग्यता (Qualification)  पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) पूरी करता हो उसके पश्चात ही आवेदन करे I

गूगल फॉर्म ऑनलाइन  फॉर्म (Form) जमा करने की अंतिम तिथि :- 27 मार्च 2022  से पूर्व गूगल फॉर्म ऑनलाइन  फॉर्म की पूरी प्रक्रिया पूरा करना होगाइसके लिए निर्धारित योग्यता (Qualification)  पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) आठवी पास (8 th Pass) है यदि विज्ञापन जारी दिनांक से पूर्व संबंधित योग्यता पूरी करता हो तो आवेदन कर सकते है l

विभाग का नाम :- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद छत्तीसगढ़ Recruitment 2021 -22


विभाग का नाम 

Department Name                     

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

कुल पदो की संख्या

 

Total Number of Posts 

45 पद 

( 45 Post )

पद के नाम

 

Name of the post

भृत्य और चौकीदार

वेतनमान/वेतन /सैलरी

Pay Scale / Salary 

15600

अंतिम तिथि

 

Last Date 

27 मार्च 2022  

 

योग्यता (Qualification)पात्रता मापदंड (Eligibility)

आठवी पास (8 th Pass) 

 

आयु सीमा

 

न्यूनतम 18 से लेकर अधिकतम 40  साल होना चाहिए आयु छुट के लिए विभागीय विज्ञापन देखे 

 

आवेदन प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए गूगल फॉर्म ऑनलाइन  आवेदन करना होगाआवेदन से संबंधित पूरी प्रक्रिया और सटीक जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन जरूर देखे

चयन प्रक्रिया

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद छत्तीसगढ़ के 45 पदो के लिए मेरिट / साक्षात्कार / कौसल परीक्षा या अन्य भर्ती प्रक्रियानुसार चयन किया जा सकता है इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन चेक कर सकते l

 

 

महत्वपूर्ण दिनांक

सभी प्रकार के फॉर्म की जानकारी के लिए प्रतिदिन AnyJobNews.com पर जरूर चेक करे

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 27 मार्च 2022

आवेदन शुल्क :- 
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 

General and OBC candidates Rs. 00 /- 
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग  

SC/ST/PH candidates Rs.00 /-

 



विभागीय विज्ञापन

 विभागीय वेबसाइट 



विज्ञापन सूचना 

 आवेदन करे 

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area