Type Here to Get Search Results !

पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

 


पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

 नारायणपुर, 14 फरवरी 2021

जिले में आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार एवं मैराथन में जिले के लोगो को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से बीते 12 फरवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 एवं स्वच्छ भारत की थीम पर दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण आज कलेक्टोरेट परिसर में टी शर्ट और मैडल को लांचिंग कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के स्टार प्रचारक श्री दिनेष कुमार नाग की उपस्थिति में किया गया।
दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता में देवगांव पोटाकेबिन की यमुना नेताम एवं समूह द्वारा स्वच्छ भारत की थीम पर बनायी गयी पेंटिंग ने प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय नारायणपरु के हुमन राज एवं समूह द्वारा अबूझमाड़िया संस्कृति पर तैयार की गयी पेंटिंग को द्वितीय और अध्यापक स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के श्री ए.के. मेनन एवं समूह द्वारा तैयार की गयी अबूझमाड़ की थीम को मूल्यांकन समिति द्वारा तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इन सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले समूह को क्रमषः 5001, 3001 और 2001 रूपये का नकद एवं शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं कुमारी लक्ष्मी निषाद एवं समूह, संजय कुमार पोटाई एवं समूह, स्मिता देवांगन एवं समूह, अंवेष चंद्राकर एवं समूह, अंषु पाण्डे एवं समूह, रिया मंडल एवं समूह, रामला देवांगन एवं समूह, प्रिंस मंडल एवं समूह, मनोज उसेण्डी एवं समूह, आदिति सिंह एवं समूह और बुधसिंह मंडावी एवं समूह को संात्वना पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर वनमंडलधिकारी श्री खुंटे, एसडीएम श्री दिनेष कुमार नाग, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव के अलावा जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Inspector General of Police, Collector and Superintendent of Police awarded the winning participants of the wall painting competition

 Narayanpur, 14 February 2021


Wall painting on the theme of Abujhmad Peace Half Marathon 2021 and Swachh Bharat on February 12 on behalf of the district administration with the aim of promoting the Abuzhmad Peace Half Marathon to be held in the district on February 27 and to add the logo of the district to the marathon. The competition was organized. Whose prize distribution today, during the launch program of T-shirt and medal in the collectorate premises, Inspector General of Police, Mr. Sundarraj P, Collector Mr. Dharmesh Kumar Sahu and Superintendent of Police Mr. Mohit Garg, Additional Superintendent of Police Mr. Neeraj Chandrakar, Mr. Dinesh, star campaigner of Abuzhmad Peace Half Marathon Done in the presence of Kumar Nag.

In the wall painting competition, the painting made by Yamuna Netam and group of Devgaon Potakebin on the theme of Swachh Bharat took the first place, second and second by teacher Swami Vivekananda Vidyapeetha, by Human Raj and group of Swami Atmanand Government English School Narayanaparu on Abujhmadia culture. Shri A.K. of Narayanpur The theme of Abujhmad prepared by Menon and the group was given third place by the evaluation committee. All these first, second and third coming groups were awarded cash and shield and certificate of Rs 5001, 3001 and 2001 respectively. Kumari Lakshmi Nishad & Group, Sanjay Kumar Potai & Group, Smita Dewangan & Group, Anvesh Chandrakar & Group, Anshu Pandey & Group, Riya Mandal & Group, Ramla Devangan & Group, Prince Mandal & Group, Manoj Usandi & Group, Aditi Singh And gave consolation prizes to the group and Budhsinh Mandavi and the group. On this occasion Forest Officer, Mr. Khunte, SDM Mr. Dinesh Kumar Nag, Protected Inspector Mr. Deepak Sau and representatives of print and electronic media of the district were present.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area