Type Here to Get Search Results !

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अजा एवं अजजा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक लाख रु. की प्रोत्साहन

 


आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग की ओर से संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए प्रोत्साहन योजना यथा संशोधित वर्ष 2010 के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर लाख रुपए का प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। जिले के पात्र अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों से 14 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित है।  

आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चंद्राकर ने बताया है कि जिले के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रारूपशर्ते व पात्रता विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्तआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकासब्लाक-डीभूतलइन्द्रावती भवननवा रायपुर अटल नगर छ.ग. में अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय पर जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र समय-सीमा में रजिस्टर्ड डाक से भी भेजा जा सकता है।

Scheduled Caste and Scheduled Tribe candidates of the district get success in the Civil Services Preliminary Examination of the Union Public Service Commission under the incentive scheme for success in the Civil Services Examination of the Union Public Service Commission on behalf of the Tribal and Scheduled Castes Department as amended in the year 2010. There is a provision to give an incentive amount of Rs 1 lakh. Applications are invited from eligible candidates belonging to Scheduled Castes and Scheduled Tribes of the district till September 14.
Tribal Development Assistant Commissioner Maneka Chandrakar has informed that the interested candidates of the district can download the application form, conditions and eligibility from the website of the department www.tribal.cg.gov.in. Interested and eligible candidates can apply in the prescribed form to Commissioner, Tribal and Scheduled Caste Development, Block-D, Ground Floor, Indravati Bhawan, Nava Raipur Atal Nagar Chg. You can get the acknowledgment by submitting it at the official time till the last date. The application form can also be sent by registered post within the stipulated time.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area