Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने किया सूचना सह छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

महाराष्ट्र के सतारा जिले से इंटर्नशिप करने आए विद्यार्थियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की

कलेक्टर ने कहा लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये, एक ही छत के नीचे योजनाओं की मिल रही जानकारी



  महासमुंद 22 फ़रवरी 2023

राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, उन्हें लाभ और योजनाओं के लाभ उठाने की प्रक्रिया के साथ आवेदन इत्यादि करने की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क विभाग के ज़िला जनसंपर्क द्वारा जिले के आवाजाही जगह, हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
  इसी कड़ी में आज समय सीमा की बैठक और कलेक्टर जन चौपाल होने के कारण आज कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आम जनता और हितग्राहियों से कहा कि लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये, एक ही छत के नीचे जानकारी मिल रही है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में आए नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार साहू, एसडीएम उमेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी, कलेक्टर जन चौपाल में आए ग्रामीण जन, नागरिकों ने प्रदर्शनी देखी और योजनाओं की जानकारी ली। एक दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी जिले के विकासखण्डों में विगत 16 फरवरी से लगाई जा रही थी।
महाराष्ट्र के सतारा जिले से यशवंत राव चव्हाण स्कूल ऑफ सोशल वर्क जकतवाड़ी से इंटर्नशिप करने आए विद्यार्थियों साहिल यादव, दिशांत ढाने, माधुरी भोंसले, संकेत आगम, सूरज आगम, सीमा रविढोने इनके साथ सजग के मंजुलता ने भी प्रदर्शनी देखी और राज्य सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। ये विद्यार्थी एक महीने के इंटर्नशिप के लिए शहर और गांव विकास की शिक्षा के लिए महासमुंद के सजग सोशल जॉइंट एक्शन फार ग्लोबल संगठन की तरफ से पिथौरा ब्लॉक और बलोदाबाजार ब्लॉक में आदिवासी समाज की रहन-सहन और संस्कृति तथा उनकी मूलभूत ज़रूरत, समस्याएं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, महिलाओं के स्वास्थ्य आदि पर कार्य कर रहे है।
गौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। शिविर में निःशुल्क योजनाओं की सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
एक दिवसीय सूचना शिविर सह प्रदर्शनी का आयोजन ज़िले के सभी विकासखंडों में किया गया। पहले शिविर की शुरुआत 16 फ़रवरी को बाग़बाहरा ब्लॉक के ग्राम तुसदा हाटबाज़ार से हुई। जहाँ बाज़ार करने आए ग्रामीणों ने शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी ली। दूसरा शिविर पिथौरा के सांकरा में 17 फ़रवरी को, 19 और 20 तारीख़ को सरायपाली तहसील और बसना के ग्राम बरौली हाट बाज़ार में लगाया गया था।

Students who came for internship from Satara district of Maharashtra appreciated the schemes of the government


The collector said that people should take full advantage of the schemes, getting information about the schemes under one roof.

 Mahasamund 22 February 2023

In order to make the public welfare schemes of the state government accessible to the public, to inform them about the benefits and the process of availing the benefits of the schemes, along with the application etc., the District Public Relations Officer of the Public Relations Department held information camps and photographs in the movement places, haat-bazaars of the district. Development exhibition is being organized.

   In this episode, due to the deadline meeting today and Collector Jan Chaupal, an information camp was organized in the Collectorate premises today. Collector Mr. Nileshkumar Kshirsagar inaugurated the camp. He told the general public and the beneficiaries that people should take full advantage of the schemes, getting information under one roof. The departmental officers-employees informed the citizens who came to the camp about the process of availing benefits along with information about various schemes of the state government. On this occasion, Additional Collector Mr. Durgesh Kumar Sahu, SDM Umesh Sahu, Chief Medical and Health Officer Dr. S.R. Journalists of print and electronic media including Banjare and district officials of various departments, collector Jan Choupal, villagers and citizens visited the exhibition and inquired about the schemes. One day information camp cum photo exhibition was being organized in the development blocks of the district from last 16th February.

Students Sahil Yadav, Dishant Dhane, Madhuri Bhonsle, Sanket Agam, Suraj Agam, Seema Ravidhone who came for internship from Yashwant Rao Chavan School of Social Work Jakatwadi from Satara district of Maharashtra along with Sajag K Manjulata also visited the exhibition and got information about the state government schemes Took. These students for one month internship for the education of city and village development, on behalf of Mahasamund's Vigilant Social Joint Action for Global organization, with the living and culture of tribal society in Pithora block and Balodabazar block and their basic needs, problems Working on education, women's health etc. in rural areas.

It is worth noting that with the aim of reaching the ambitious schemes of the government to the common people and benefiting more and more people, Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana, Godhan Nyaya Yojana, Suraji Gaon Yojana, Chhattisgarh Millet Mission, Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Laborer Justice Scheme, Forest Produce , Chhattisgarh Model, Electricity Bill Half, Krishna Kunj, Shri Dhanwantri Generic Medical Store, Rajiv Yuva Mitan Club, Swami Atmanand excellent Hindi and English medium schools were displayed through photographs. The materials of free schemes are being distributed in the camp.

One day information camp cum exhibition was organized in all the development blocks of the district. The first camp started on February 16 from village Tusda Hatbazar of Bagbahra block. Where the villagers who came to market came to the camp and inquired about the plans. The second camp was organized at Sankra in Pithora on February 17, Saraipali tehsil on February 19 and 20 and Barauli Haat market in Basna village.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area