Type Here to Get Search Results !

वन अधिकार प्रकोष्ठ हेतु अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी

  


अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2007, यथा संशोधित नियम 2012 के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग सतर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता फील्ड वर्कर की नियुक्ति किया जाना है, जिस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से 01 जून 2022 द्वारा विज्ञापन जारी कर 13 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसका सूची प्रकाशित किया जाकर दावा आपत्ति 28 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित किया गया था। उक्त संबंध में कोई भी दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने के फलस्वरूप पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 नवम्बर 2022 को आयोजित किया गया था। चयन समिति की अनुमोदन उपरांत साक्षात्कार में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पदों की भर्ती हेतु चयन किया जाकर चयन सूची जारी किया जाता है। सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर के सूचना पटल एवं सूरजपुर जिले के वेबसाईट www.Surajpur.gov.in पर देखी जा सकती हैं।

For effective and smooth implementation of the Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act 2006 and Rules 2007, as amended in 2012, District Project Coordinator as human resource in Forest Rights Cell at district level and marked section level respectively And regional worker field worker is to be appointed, for which application was invited from interested candidates by 01 June 2022 by issuing advertisement till 13 June 2022, whose list was published and claim objection was invited till 28 October 2022. As a result of not receiving any claim/objection in the above regard, the interview of the eligible candidates was conducted on 25 November 2022. After the approval of the selection committee, the candidates who get the highest marks in the interview are selected for the recruitment of the said posts and a selection list is issued. The list can be seen on the information board of the Office of Assistant Commissioner Tribal Development Surajpur and on the website of Surajpur district www.Surajpur.gov.in.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area