Type Here to Get Search Results !

अस्थि बाधित दिव्यांग बच्चों को माना कैम्प रायपुर में विभिन्न ट्रेडों में दिया जाएगा प्रशिक्षण


मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् ‘‘स्वयं’’ समाज कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र माना कैम्प रायपुर में जिले के अस्थि बाधित दिव्यांग बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर, सिलाई और ब्यूटी पार्लर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांग बालक-बालिका, जो कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हैं, उन्हें कम्प्यूटर और ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह कक्षा 08वीं उत्तीर्ण को सिलाई मशीन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक दिव्यांग स्वयं अथवा उनके अभिभावक जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग के कक्ष 140, 141 में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेने वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं को भोजन, आवास, स्टेशनरी, वस्त्र, बिस्तर एवं मेडिकल की सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त होगी।

Under the Mukhyamantri Kaushal Vikas Yojana, "Swayam" Social Welfare Training Center Mana Camp Raipur, orthopedically handicapped boys and girls of the district will be given free training in computer, tailoring and beauty parlour. The Deputy Director of the Social Welfare Department said that such disabled boys and girls of the district, who have passed class 10th, will be given training in computers and beauty parlours. Similarly class 08th passed will be given training in sewing machine. Persons with disabilities desirous of taking admission in the said training center can contact themselves or their guardians in the office of the Deputy Director Social Welfare Department, Room 140, 141, located at the District Collectorate, during office hours. He said that disabled boys and girls taking admission in the training center will get food, accommodation, stationery, clothes, bed and medical facilities free of cost.


Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area