Type Here to Get Search Results !

स्वरोजगार के लिए जनपदों में लगेंगे विशेष शिविर

 जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में 13, पंडरिया में 14, कवर्धा में 17 और जनपद पंचायत बोड़ला में 18 अक्टूबर को लगेगा विशेष शिविर

कवर्धा, 13 अक्टूबर 2022



उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कबीरधाम द्वारा विशेष मार्गदर्शन व जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद कार्यालयों में किया जाएगा। शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा औद्योगिक नीति 2019-24 की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा इच्छुक उद्यमियों के आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे।
महाप्रबंधक श्री डी. एल. पुसाम ने बताया कि जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, जनपद पंचायत पंडरिया में 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, जनपद पंचायत कवर्धा में 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तथा जनपद पंचायत बोड़ला में 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए इच्छुक हितग्राही उक्त शिविर में भाग ले सकते है। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र जैसे गुड़ उद्योग, राईस मिल, कोदो मिल, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पोहा मिल, बेसन निर्माण, नमकीन मिक्चर निर्माण, पापड़ निर्माण, बेकरी, टमाटर सॉस, चिप्स, पापड़ी, रेवड़ी, ब्रेड, मिठाई, गुपचुप, लड्डू, रेडी टू ईट निर्माण आदि में कार्यरत उद्यमियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10. लाख रूपए तथा 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा। यह अनुदान नए तथा विद्यमान दोनों प्रकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को दिया जाएगा साथ ही व्यापार करने के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित है जिनके भी आवेदन शिविर में लिए जाएगें

13 in Janpad Panchayat Sahaspur Lohara, 14 in Pandariya, 17 in Kawardha and Janpad Panchayat Bodla on 18 October will hold special camp

Kawardha, 13 October 2022

Special guidance and awareness camp will be organized by District Trade and Industry Center Kabirdham in the district offices to benefit the youth from various self-employment schemes run in the Industries Department. Through the camp, information and guidance will be given about Prime Minister's Employment Generation Program, Prime Minister's Micro Food Enterprises Upgradation Scheme and Chief Minister Yuva Swarozgar Yojana and Industrial Policy 2019-24 and applications of interested entrepreneurs will also be accepted.

General Manager Shri D.L. Pusam said that on October 13 at 12 noon in Janpad Panchayat Sahaspur Lohara, Janpad Panchayat Pandariya on October 14 at 12 noon, Janpad Panchayat Kawardha on October 17 at 3 PM and Janpad Panchayat Bodla on October 18 at 12 noon. will be organized.

He said that the beneficiaries interested to take benefits under the scheme can participate in the above camp. Food Processing Sectors like Jaggery Industry, Rice Mill, Kodo Mill, Spice Industry, Flour Mill, Poha Mill, Besan Manufacture, Namkeen Mixture Manufacture, Papad Manufacture, Bakery, Tomato Sauce, Chips, Papdi, Revdi, Bread, Sweets, Gupchup, Laddu For entrepreneurs working in ready-to-eat manufacturing, etc., under the Pradhan Mantri Micro Food Enterprises Upgradation Scheme, 35 percent of the project cost, maximum Rs.10 lakh and 3% interest subsidy will also be available. This grant will be given to both new and existing food processing industries, as well as the Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana is being run for educated unemployed youth, young women who want to do business, whose applications will be taken in the camp.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area