Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना (पीएमएफएमई) का एक दिवसीय कार्यशाला 14 अक्टूबर को

 महासमुंद 13 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) 2022-23 अंतर्गत 14 अक्टूबर को प्रातः 11बजे एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित है। कार्यशाला महासमुंद के पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हॉल कचहरी चौक के पीछे महासमुंद में आयोजित है। प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि इस योजनांतर्गत इच्छुक खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र के राईस मिल दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, बेकरी निर्माण, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी, मिक्चर, अचार उत्पाद आदि स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रभारी महाप्रबंधक ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या इकाई के विस्तार के लिए क्रेडिट लिंक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान सभी वर्गाे के लिए 35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति योजना के वेबसाईट https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद या मोबाईल नम्बर +91-8884322242, +91-8319370847, +91-7587724731 एवं +91-9755862158 में संपर्क किया जा सकता है।


Mahasamund 13 October 2022

Under the Pradhan Mantri Micro Food Upgradation Scheme (PMFME) 2022-23, a one-day workshop is organized on October 14 at 11 am. The workshop is organized in Mahasamund behind Pt. Shyama Prasad Mukherjee Town Hall, Kachari Chowk of Mahasamund. The General Manager in-charge, District Trade and Industry Center informed that under this scheme, rice mills, dal mills, flour, gram flour, maida manufacturing, bakery manufacturing, milk products, papad, large, mixture, pickle products etc. will be established online. can apply.

The General Manager in-charge of the District Trade and Industry Center said that for the expansion of a new unit or unit for food processing, a credit link, permanent capital investment grant, would be made available at the rate of 35 percent for all classes. The persons willing to set up the unit can apply online by visiting the website of the scheme https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login. For any kind of assistance related to the scheme, the District Trade and Industry Center can be contacted at Mahasamund or mobile numbers +91-8884322242, +91-8319370847, +91-7587724731 and +91-9755862158.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area