Type Here to Get Search Results !

पटवारी प्रशिक्षण के लिए अंतिम चयन सूची जारी

 धमतरी, 20 अक्टूबर 2022


जिले में पटवारी के रिक्त 10 पदों के विरूद्ध प्रशिक्षण के लिए 24 अप्रैल 2022 को चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। कले परिणाम में प्रावीण्यता के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का स
क्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त परीक्षात्यापन कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी, जिसके निराकरण उपरांत पटवारी प्रशिक्षण के लिए अंतिम चयन सूची जारी की गई है। जिला कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनारक्षित वर्ग से सर्वश्री केवल राम, चंद्रशेखर साहू, विवेकानंद, झनक बिहारी, अनारक्षित (महिला) श्रेणी से पूजा तिवारी का चयन प्रावीण्यता के आधार पर किया गया है। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग से शेखर देवांगन, अनुसूचित जाति वर्ग से लक्ष्मीनारायण, अनुसूचित जनजाति वर्ग से श्री डेमनलाल, कविता और मनीष नेताम का चयन पटवारी प्रशिक्षण हेतु किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर पटवारी प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की सहमति दिया जाना अनिवार्य होगा।

The selection test was conducted on 24 April 2022 for training against 10 vacant posts of Patwari in the district. Collector Shri P.S. Elma said that on the basis of merit in the examination results received from the Professional Examination Board, claims and objections were invited after verifying the documents of the candidates, after which the final selection list for Patwari training has been issued. According to the information received from the land records branch of the district office, Sarvshree Kewal Ram, Chandrashekhar Sahu, Vivekananda, Jhanak Bihari, Pooja Tiwari from unreserved (female) category have been selected on the basis of merit. Similarly, Shekhar Devangan from Other Backward Classes, Laxminarayan from Scheduled Castes, Shri Damanlal, Kavita and Manish Netam from Scheduled Tribes have been selected for Patwari training. It will be mandatory for all the selected candidates to consent to attend the Patwari training within 15 days from the date of issue of the order.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area