Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम घोषित

 रायपुर, 21 अक्टूबर 2022


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सितम्बर 2022 का परिणाम घोषित आज शाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट
 www.sos.cg.nic.inएवंwww.result.cg.nic.inपर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम इस वेबसाईट में देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में कुल 12569 छात्रों का पंजीयन हुआ जिसमें 11426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 9 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया। 11417 परीक्षार्थियों का परीक्षा परीणाम जारी किया गया, जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3788 है और परीक्षाफल 33.17 प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 16229 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिमसें 15566 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 4886 छात्र आरटीडी योजना अंतर्गत सम्मिलित हुए। 17 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। 10675 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5061 है एवं परीक्षाफल 47.40 प्रतिशत रहा।
राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाईट से अपलोड कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अनुत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

Raipur, 21 October 2022

The result of the High School and Higher Secondary Examination, September 2022, organized by the Chhattisgarh State Open School, was declared today evening on the website of the Chhattisgarh State Open School.

 www.sos.cg.nic.in

And

www.result.cg.nic.in

on has been issued. Candidates can check their exam result in this website.


Chhattisgarh State Open School Secretary Prof. VK Goyal said that a total of 12569 students were registered in the high school examination in which 11426 candidates appeared in the examination. The results of 9 candidates were withheld due to various reasons. The examination results of 11417 candidates were released, in which the number of passed candidates is 3788 and the result was 33.17 percent.

Similarly, 16229 students were registered in the High School Certificate Examination, out of which 15566 candidates appeared in the examination. 4886 students participated under RTD scheme. The results of 17 candidates have been withheld due to various reasons. The result of 10675 candidates was released, in which the number of passed candidates is 5061 and the result was 47.40 percent.

The Secretary of the State Open School said that the candidates can get the examination results by uploading them from the website. Failed students can appear in the examination by submitting the application form for the upcoming examination at their study centre.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area