Type Here to Get Search Results !

दावा आपत्ति आमंत्रित

 


अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला तथा अनुविभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु पुनः विज्ञापन का प्रकाशन कर 06 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक एवं वन अधिकार से संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर पात्र, अपात्र की अनंतिम सूची तैयार कर 13 अक्टूबर 2022 तक दावा आपत्ति मंगायी गयी है। पात्र, अपात्रों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.dantewada.gov.in में देखा जा सकता है।

For the effective and smooth implementation of the Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act 2006 and rules, for the appointment of District Project Coordinator and Regional Worker in the Forest Rights Cell at district and sub-division level respectively, by publishing advertisement again on 06 October 2022. Applications were invited till On the basis of the educational and experience certificates related to forest rights submitted by the candidates, a provisional list of eligible, ineligible candidates has been prepared and claim objection has been invited till 13 October 2022. The list of eligible, ineligible can be seen on the notice board of the office and in the website www.dantewada.gov.in.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area