Type Here to Get Search Results !

आईटीआई में अप्रेंटिसशीप मेला 10 अक्टूबर को

 

बिलासपुर, 8 अक्टूबर 2022

आईटीआई कोनी के सीओई भवन में 10 अक्टूबर को सवेरे 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से टै्रक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक एवं डीजल मैकेनिक व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

Bilaspur, 8 October 2022

Apprenticeship fair will be organized on 10th October at COE Bhawan of ITI Koni from 9 am. In which the qualified trainees of Tractor Mechanic, Motor Mechanic and Diesel Mechanic business from Industrial Training Institutes of the district can join with all their documents. For more information in this regard, you can contact Adarsh ​​Industrial Training Institute, Koni Bilaspur during office hours.


कोरबा 08 अक्टूबर 2022

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में  10 अक्टूबर 2022 को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप मेला में जिला अंतर्गत सभी उद्योगों, प्रतिष्ठानों एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम मे पंजीयन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप मेला में जिला अंतर्गत उद्योग, प्रतिष्ठान एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी आई.टी.आई. कोरबा में 10 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।

Korba 08 October 2022

Apprenticeship fair will be organized on 10 October 2022 at Industrial Training Institute Korba. In the apprenticeship fair, all industries, establishments and ITIs under the district. The qualified trainees will be registered under the National Apprenticeship Promotion Scheme. Industries, establishments and ITIs under the district in the apprenticeship fair. Passed trainees I.T.I. You can register by appearing in Korba on October 10 at 9:00 am

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू में 10 अक्टूबर को होगा

रायपुर 08 अक्टूबर 2022

विधानसभा रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू में 10 अक्टूबर सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। योजनांतर्गत आयोजित किये जाने वाले अप्रेन्टिसशीप मेला में पोर्टल www.apprenticeship.gov.in  पर अधिक से अधिक उद्योग और प्रतिष्ठानो का पंजीयन किया जा सकता है। इससे आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सकेगा।

इस मेले में जिले के सभी उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेन्टिसशीप और प्लेसमेन्ट रखने हेतु सम्मिलित हो सकते है। इसके साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेन्टिसशीप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से संस्था में उपस्थित हो सकते है। अप्रेंन्टिसशीप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग और प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पॉट पंजीयन की सुविधा आई.टी.आई. कैम्पस में रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी आई टी आई सड्डु, रायपुर मे कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

Government Industrial Training Institute will be held on October 10 in Saddu

Raipur 08 October 2022

Apprenticeship fair is being organized from October 10 at 9 am at Government Industrial Training Institute, Saddu, located on Vidhan Sabha Road. The objective of this fair is to encourage local employment. Registration of more and more industries and establishments can be done on the portal www.apprenticeship.gov.in in the apprenticeship fair to be organized under the scheme. By this I.T.I. The qualified trainee will get employment opportunity.

All industries, establishments of the district can participate in this fair for apprenticeship and placement. Along with this, I.T.I. Passed youth can also participate. Interested candidates for apprenticeship training can appear in the institution with all the documents from 9 am on October 10. During the apprenticeship fair, the facility of spot registration in the portal of the trainee and industry and establishment ITI. Will stay on campus. For more information in this regard, trainees can contact ITI Saddu, Raipur during office hours.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area