Type Here to Get Search Results !

निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के लिए 07 करोड़ 41 लाख रुपए जारी

 


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 तक स्वीकृत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों के लिए द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी किया गया है। जिले के सभी सातों विकासखंडों में 1682 हितग्राहियों को 07 करोड़ 41 लाख 24 हजार रुपए जारी किए गए हैं।आवास निर्माण का कार्य निर्धारित स्तर तक पहुंचने पर आगामी किश्त की राशि जारी की जाएगी।

        जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमीत अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों के लिए अंतागढ़ विकासखंड के 68 हितग्राहियों के लिए 28 लाख 80 हजार रुपए, भानुप्रतापपुर विकासखंड के 49 हितग्राहियों के लिए 22 लाख 35 हजार रुपए, चारामा विकासखंड के 266 हितग्राहियों के लिए 01 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए, दुर्गुकोंदल विकास खंड के 82 हितग्राहियों के लिए 33 लाख 68 हजार रुपए, कांकेर विकास खंड के 504 हितग्राहियों के लिए 02 करोड़ 26 लाख 75 हजार रुपए, कोयलीबेड़ा विकासखंड के 133 हितग्राहियों के लिए 55 लाख 91 हजार रुपए तथा नरहरपुर विकासखंड के ‌580 हितग्राहियों के लिए 02 करोड़ 54 लाख 05 हजार रुपए जारी किए गए हैं।
07 crore 41 lakh rupees released for the Prime Minister's house under construction
Under the Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin, the amount of second and third installment for the under-construction Prime Minister's houses approved from the financial year 2016 to 2020 has been released directly into the bank account of the beneficiaries through direct bank transfer. 07 crore 41 lakh 24 thousand rupees have been released to 1682 beneficiaries in all the seven development blocks of the district. On reaching the prescribed level, the amount of the next installment will be released.

        According to information received from Mr. Sumit Agarwal, Chief Executive Officer of District Panchayat, 28 lakh 80 thousand rupees for 68 beneficiaries of Antagarh development block for houses under construction under Pradhan Mantri Awas Yojana Rural, Rs 22 lakh 35 thousand for 49 beneficiaries of Bhanupratappur block, Charama 01 crore 19 lakh 70 thousand rupees for 266 beneficiaries of development block, 33 lakh 68 thousand rupees for 82 beneficiaries of Durgukondal development block, 02 crore 26 lakh 75 thousand rupees for 504 beneficiaries of Kanker development block, 133 beneficiaries of Koylibeda development block 55 lakh 91 thousand rupees and Rs 02 crore 54 lakh 05 thousand have been released for 580 beneficiaries of Narharpur development block.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area