Type Here to Get Search Results !

समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की सहूलियत के लिए एन्ड्रॉयड एप ‘टोकन तुंहर हाथ’

 


एप के जरिए पंजीकृत किसान धान विक्रय हेतु घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकेंगे

किसानों को टोकन के लिए संबंधित समिति या उपार्जन केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी

किसान संबंधित समितियां उपार्जन केन्द्रों में आगामी 7 दिवस तक के टोकन प्राप्त कर सकेंगे

ऑनलाइन सुविधा के साथ समिति तथा उपार्जन केन्द्रों से पूर्व की भांति किसानों को ऑफलाइन टोकन भी जारी किए जाएंगे

रायपुर, 29 अक्टूबर 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को धान विक्रय के लिए घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजीकृत किसान को धान विक्रय हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया के सरलीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से एन.आई.सी. द्वारा एन्ड्रॉयड एप ‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ विकसित किया गया है।

‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इस एप द्वारा किसान को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी पंजीकृत रकबा, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी आदि की सभी नवीनतम जानकारियां प्राप्त होंगी। इस एप के उपयोग से पंजीकृत किसानों द्वारा संबंधित समिति उपार्जन या उपार्जन केन्द्रों में आगामी 7 दिवस तक टोकन प्राप्त किया जा सकता है। एप के माध्यम से संबंधित समिति या उपार्जन केन्द्र में प्रत्येक दिन की खरीदी क्षमता के 30 प्रतिशत की सीमा तक ऑनलाइन टोकन प्राप्त किया जा सकेगा। उक्त सीमा में भी सीमांत, लघु व दीर्घ कृषकों को उनकी पंजीकृत संख्या के अनुपात में टोकन हेतु समान अवसर उपलब्ध होगा।
 
संबंधित समिति उपार्जन केन्द्र में शेष 70 प्रतिशत खरीदी क्षमता की मात्रा ऑफलाइन टोकन हेतु उपलब्ध रहेंगी। ताकि जो किसान एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने में असुविधा महसूस करते हैं। उन्हें पूर्व वर्षों की भांति समिति मॉड्यूल से टोकन प्राप्त हो सके।

एप के माध्यम से टोकन जारी करने की व्यवस्था पूर्व वर्षों में समिति माड्यूल से टोकन जारी करने की व्यवस्था करने की प्रक्रिया के अलावा अतिरिक्त रूप से की जा रही है। इस प्रकार कृषकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से टोकन प्राप्त हो सकेगा।

उक्त एप के उपयोग से निम्नलिखित लाभ संभावित हैं- समिति/उपार्जन केन्द्रों में टोकन प्राप्त करने हेतु किसानों की भीड़ में कमी आएगी।

किसानों को घर बैठे धान बेचने हेतु टोकन प्राप्त हो सकेगा, उन्हें समिति, उपार्जन केन्द्रों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

किसानों को अपनी पंजीयन संबंधित जानकारी जैसे व्यक्तिगत, भूमिगत/खाता/धान खरीदी एवं भुगतान की जानकारी भी सुगमता से प्राप्त हो सकेगी।

Android app 'Token Tuhar Hath' for the convenience of farmers selling paddy on support price

Registered farmers will be able to get online tokens sitting at home for the sale of paddy through the app.

Farmers will not need to go to the concerned committee or procurement center for token

Farmers will be able to get tokens for the next 7 days in the respective societies in the procurement centers.

With the online facility, offline tokens will also be issued to the farmers from the committee and procurement centers as before.

Raipur, 29 October 2022

On the initiative of Chief Minister Bhupesh Baghel, now farmers selling paddy on support price will get the facility to get online tokens for selling paddy sitting at home. On the instructions of the Chief Minister, for the purpose of simplification and systematic management of the process of issuing tokens for sale of paddy to the registered farmers, NIC. Android App "Token Tuhar Hath" has been developed by.

With the help of "Token Tuhar Hath" app, every registered farmer will be able to get token for sale of paddy in the respective procurement center on the date fixed by him. Through this app, the farmer will get all the latest information about the farmer's information, registered acreage, bank account, token and paddy purchase etc. With the use of this app, the registered farmers can get tokens in the respective committee procurement or procurement centers for the next 7 days. Through the app, online tokens can be obtained up to the limit of 30 percent of the purchase capacity of each day in the concerned committee or procurement center. Even within the above limit, equal opportunity will be available to marginal, small and large farmers for tokens in proportion to their registered number.

 The remaining 70 percent of the purchase capacity in the concerned committee procurement center will be available for offline tokens. So that the farmers who feel inconvenience in getting the token through the app. They can get tokens from the committee module like in previous years.

The arrangement for issuance of tokens through the app is being done in addition to the process of issuing tokens through the committee module in the earlier years. In this way, farmers will be able to get the token through both online and offline means.

The following benefits are possible from the use of the said app- There will be a reduction in the crowd of farmers to get tokens in the committee / procurement centers.

Farmers will be able to get tokens for selling paddy sitting at home, they will not need to go to committees, procurement centers.

Farmers will also be able to get their registration related information like personal, underground / account / paddy purchase and payment information easily.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area