Type Here to Get Search Results !

फर्जी मोबाइल नंबरों से आए एसएमएम से उपभोक्ता सावधान रहें


 कनेक्शन काटे जाने का संदेश भेजकर उपभोक्ताओं को कर रहे भ्रमित

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फेक एसएमएस भेजे जा रहे हैंजिसमें बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने का संदेश लिखा होता है तथा 10 अंकों का फर्जी मोबाइल नंबर से संपर्क करने कहा जाता है। इस नंबर पर फोन करने पर साइबर ठग बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देते हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए हो रही साइबर ठगी से सावधान रहने को कहा है। कंपनी कभी भी अपने उपभोक्ताओं को 10 अकों के मोबाइल नंबर से कोई मैसेज नहीं भेजती है और न ही 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर किसी तरह के भुगतान स्वीकार किया जाता है। कभी किसी लिंक को क्लिक करने के लिए कहती है और न ही श्मोर बिजली ऐपश् के अलावा किसी ऐप को डाउनलोड करने या उपयोग करने को कहती है।
साइबर ठग उपभोक्ता नंबर के बजाय उपभोक्ता का मोबाइल नंबर मांगते हैं और भुगतान संबंधी जानकारी देने की बात कहते हैं। साथ ही ये प्ले स्टोर में जाकर किसी एप को डाउनलोड करने कहते हैंजिससे उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि बिजली संबंधी सभी भुगतान विद्युत वितरण कंपनी के काउंटरोंएटीपी सेंटरोंमोर बिजली ऐपकंपनी की वेबसाइट cspc.co.in अथवा सीएससी या पेय प्वाइंट के अधिकृत आउटलेट्स पर ही करें। इनके अलावा किसी दूसरे माध्यम से किसी भी तरह की राशि का भुगतान न करें। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सूचनार्थ भेजे जाने वाले अधिकृत एसएमएस हमेशा सीएसपीडीसीएल सेन्डर आई डी के साथ भेजे जाते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने सभी उपभोक्ताओं को ऐसे किसी भी अनाधिकृत एस. एम. एस. को नज़र अंदाज़ करने की सलाह दी है। इसके अलावा कंपनी की टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर अपने संदेह का समाधान कर सकते हैं।

Misleading consumers by sending message of disconnection


It has come to the notice of Chhattisgarh State Power Distribution Company that fake SMS are being sent on the mobiles of the consumers, in which the message of disconnecting the connection in case of non-payment of electricity bill is written and asked to contact the 10 digit fake mobile number. On calling this number, cyber thugs pretend to cut the electricity connection.

Chhattisgarh State Power Distribution Company has asked its consumers to beware of cyber frauds taking place through SMS. The company never sends any message to its customers from 10 digit mobile number and no payment is accepted on 10 digit mobile number. Never asks to click on any link nor to download or use any app other than 'More Electricity App'.

Cyber ​​thugs ask for the consumer's mobile number instead of the consumer number and ask to give payment related information. Also, they go to the Play Store and download an app, due to which consumers can become a victim of fraud.

Consumers have been requested to make all electricity related payments at electricity distribution company counters, ATP centres, More Bijli App, company website cspc.co.in or authorized outlets of CSC or Pay Point only. Apart from these, do not pay any kind of amount through any other means. Authorized SMS sent by Chhattisgarh State Power Distribution Company for information to the power consumers are always sent along with CSPDCL sender ID. Apart from this, the company has also given notice to all its consumers of any such unauthorized s. M / s. advised to ignore. Apart from this, you can get your doubts resolved by contacting the company's toll free number 1912.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area