Type Here to Get Search Results !

भत्ते के लिए रायपुर जिले के बेरोजगारों का सीएससी में भी होगा पंजीयन

 कलेक्टर ने दी सुविधा, समय सीमा की बैठक में तैयारियों की हुई समीक्षा

रायुपर 28 मार्च 2023



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद रायपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र युवाओं के पंजीयन 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगें। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज समय सीमा की सप्ताहिक बैठक में बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के लिए अबतक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी च्वाईस सेंटरों और सीएससी में भी बेरोजगारों का पंजीयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पात्र युवा वेबसाईट berojgaribhatta.cg.nic.in  पर ऑनलाईन पंजीयन आवेदन भर सकते है। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र में हर जोन कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहें है।  बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में तीन और जिले के अन्य सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी एक-एक हेल्प डेस्क में बेरोजगारों को भत्ते के लिए पंजीयन की सुविधा होगी। सीएससी और च्वाईस सेंटरों में निर्धारित सेवा शुल्क के साथ पंजीयन की सुविधा मिलेगी। बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीयन 1 अप्रैल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। कलेक्टर डॉ भुरे ने इसके लिए सभी तैयारियां अगले 2 दिनो में पुरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बेरोजगारी भत्ते के पंजीयन के लिए अभी तक कोई अंतिम तिथि निर्धारित नही है। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता पंजीयन को ध्यान में रखते हुए रोजगार कार्यालयों में पंजीयन के नवीनीकरण, राजस्व कार्यालयों में आय-निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सभी जरूरी मापदण्ड और शासकीय दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बैठक में नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा, अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई, श्री गजेन्द्र ठाकुर एवं श्री बी.सी.साहू एवं सभी एस.डी.एम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
स्कूल मरम्मत के काम अप्रैल माह के अंत तक खत्म करने के निर्देंश

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने समय-सीमा की बैठक में जिले में जर्जर स्कूलों और आश्रम-छात्रावास भवनों की मरम्मत के काम भी जल्द शुरू करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत होने वाले इन कामों के लिए शासन द्वारा बजट आवंटन भी करने की जानकारी अधिकारियों को दी। उन्होंने ऐसे मरम्मत योग्य स्कूलों और आश्रम-छात्रावास भवनों का दो दिनों में चिन्हांकन कर जरूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देंश दिए। कलेक्टर ने ऐसे सभी स्कूल छात्रावासों-आश्रमों के मरम्मत के काम नये सत्र शुरू होने के पहले पूरा करने को कहा। उन्होंने ऐसे सभी आश्रम-छात्रावासों और स्कूल भवनों को मरम्मत के बाद गोबर से बने पेंट से पोतवाने के भी निर्देंश दिए।

आर्थिक सामाजिक जनगणना की तैयारियों की भी हुई समीक्षा:

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ भुरे ने 1 अप्रैल से ही शुरू हो रही आर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्ष़्ाा की। इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ भुरे ने अर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए चारों विकासखण्डों में जनगणना दलों के गठन, उनका प्रशिक्षण आदि की भी जानकारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने यह भी बताया कि इस जनगणना के दौरान सभी जानकारियां मोबाईल पर संबंधित पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज की जाएं। नेटवर्क ना होने की स्थिति में भी सभी जानकारियां ऑफलाइन दर्ज की जाएं। मोबाईल के नेटवर्क में आते ही जानकारियों को ऑनलाईन किया जाए। कलेक्टर ने यह भी जताया कि मोबाईल में जानकारी दर्ज करने के साथ-साथ भौतिक रूप से कागजी प्रपत्र भी मौके पर ही भरा जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री छिकारा ने बताया कि आर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए दलों का गठन पूरा कर लिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग के मैदानी अमले को जिम्मेंदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने जनगणना के काम को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश
अधिकारियों को दिए।

Collector gave facility, review of preparations in deadline meeting


Raipur 28 March 2023


After the announcement of Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel, the registration of youths eligible for unemployment allowance in Raipur district will start from April 1. Collector Dr. Sarveshwar Bhure reviewed the preparations made so far for unemployment allowance registration in the weekly meeting of the deadline today. He instructed the officials to register the unemployed in all the choice centers and CSCs of the district. To get unemployment allowance, eligible youth can fill online registration application on the website berojgaribhatta.cg.nic.in. Along with this, help desks are also being set up in every zone office in Raipur Municipal Corporation area for the convenience of unemployed youth. Three help desks in Birgaon Municipal Corporation area and one help desk each in all other urban body areas of the district will have the facility of registration for allowance to the unemployed. Registration facility will be available in CSC and Choice Centers with prescribed service charges. Registration for unemployment allowance will start from 8 am on April 1. Collector Dr. Bhure has given instructions to the officers to complete all the preparations for this in the next 2 days. No last date has yet been fixed for the registration of unemployment allowance. Keeping in mind the registration of unemployment allowance, the Collector has given instructions to the officers to ensure that all necessary criteria and government guidelines are followed for renewal of registration in employment offices, issuing income-residence certificates in revenue offices. In the meeting, Commissioner of Municipal Corporation Raipur Mr. Mayank Chaturvedi, Chief Executive Officer of District Panchayat Mr. Akash Chikara, Assistant Collector Mr. Jayant Nahata, Additional Collector Mr. B.B.Panchbhai, Mr. Gajendra Thakur and Mr. B.C.Sahu and all S. DM and departmental officers were present.

Instructions to finish school repair work by the end of April


Collector Dr. Sarveshwar Bhure gave instructions to the officials to start the repair work of dilapidated schools and ashram-hostel buildings in the district soon. The Collector also informed the officials about budget allocation by the government for these works to be done under the Mukhyamantri School Jatan Yojana. He directed to identify such repairable schools and ashram-hostel buildings in two days and complete the necessary process as soon as possible. The Collector asked to complete the repair work of all such school hostels-ashrams before the start of the new session. He also instructed to get all such ashram-hostels and school buildings painted with cow dung paint after repairs.


The preparations for the Economic Social Census were also reviewed:


In the meeting of the deadline, Collector Dr. Bhure also reviewed the preparations made for the Economic Social Census starting from 1st April itself. For this, Mr. Akash Chikara, Chief Executive Officer of District Panchayat has been made the nodal officer. Collector Dr. Bhure also took information from the officials about the formation of census teams, their training etc. in all the four development blocks for the Economic Social Census. The collector also told that during this census all the information should be entered online on the relevant portal on mobile. All the information should be entered offline even in case of no network. The information should be made online as soon as the mobile comes in the network. The collector also expressed that along with entering the information in the mobile, the physical paper form will also be filled on the spot. District Panchayat CEO Mr. Chikara said that the formation of teams for the Economic Social Census has been completed. The responsibility has been entrusted to the field staff of Panchayat and Rural Development, Education, Women and Child Development Department and Revenue Department. Collector instructed to complete the census work seriously

Gave it to the officers.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area