Type Here to Get Search Results !

कुटुम्ब न्यायालय में भृत्य एवं फर्राश की भर्ती हेतु 4 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव के अधीन कुटुम्ब न्यायालय कोण्डागांव में भृत्य एवं फर्राश की सीधी भर्ती हेतु आगामी 4 मार्च 2023 की शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर के जरिये अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से आमंत्रित किया गया है। इस दिशा में पूर्व में 25 फरवरी 2022 को जारी दिशा-निर्देशों को संशोधित कर बस्तर संभाग के उम्मीदवारों के स्थान पर भारतीय नागरिकों से प्रतिस्थापित किया जाता है। वहीं बस्तर संभाग के बाहर के आवेदकों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा कंडिका को विलोपित किया जाता है। उक्त भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पूर्व में जिन अभ्यर्थियों द्वारा भृत्य एवं फर्राश हेतु 25 मार्च 2022 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। उनके प्राप्त हो चुके आवेदन पत्र स्वीकार्य किये जायेंगे तथा उन्हे पुनः आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। इस भर्ती सम्बन्धी विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु जिला एवं सत्र न्यायधीश कोण्डागांव के शासकीय वेबसाईट www.districts.ecourts.gov.in/kondagaon  पर अवलोकन किया जा सकता है। कुटुम्ब न्यायालय कोण्डगांव में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड- 03 के पदों पर भर्ती हो चुकी है, उक्त पदों के लिए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Applications have been invited from qualified Indian citizens through registered post or speed post or courier by 5 pm on March 4, 2023, for direct recruitment of Peon and Farrash in the Family Court, Kondagaon, under the District and Sessions Court, Kondagaon. In this direction, the guidelines issued earlier on 25 February 2022 are modified and replaced by Indian citizens in place of the candidates of Bastar division. On the other hand, applications of applicants from outside Bastar division will not be considered, the clause is deleted. Under the aforesaid recruitment process, the candidates who have previously submitted applications for Bhrita and Farrash till March 25, 2022. Their already received applications will be accepted and they need not submit applications again. For detailed advertisement and application form related to this recruitment, the official website of District and Sessions Judge Kondagaon can be seen at www.districts.ecourts.gov.in/kondagaon. Recruitment has been done for the posts of Stenographer and Assistant Grade-03 in the Family Court, Kondgaon, applications will not be accepted for the said posts.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area