Type Here to Get Search Results !

लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 24 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

 


जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत, लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में  प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 24 फरवरी  को सुबह 10ः30 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। इस प्लेंसमेंट कैंप में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के स्टेट नोडल एजेंसी सोसायटी द्वारा अधिकृत निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान कलर प्लास्ट सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके वितरण के लिये युवाओं के चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। इस संस्थान द्वारा कम्पयूटर ऑपरेटर के लगभग 100 पदों के लिये साक्षात्कार लिया जाएगा।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के ऐसे युवा जो कम से कम 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण है। जिन्हें कम्पयूटर ऑपरेट करने का ज्ञान हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो। ऐसेे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा ऐंन्ट्री ऑपरेटर, ऑफिस अस्सिटेंट आदि व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा। इसके लिए चयनित युवाओं को उनके योग्यता एवं कार्यानुसार प्रतिमाह 8 हजार से 12 हजार रूपये का मानदेय दिया जाएगा एवं इनका कार्यक्षेत्र रायपुर जिला होगा।

District Skill Development Authority Raipur, under the Sankalp project, will organize a placement camp at Livelihood College Jora on February 24 from 10:30 am to 3 pm. In this placement camp, Color Plast System Pvt Ltd Raipur, a private sector establishment authorized by the State Nodal Agency Society of Ayushman Bharat program, will conduct interviews for the selection of youths for making and distributing Ayushman cards. The interview will be conducted by this institute for about 100 posts of computer operator.

Assistant Director District Skill Development Authority Raipur said that such youth of Raipur district who have passed at least 12th examination. Those who have knowledge of computer operation and whose age is 21 years to 35 years. Such youth can appear for interview in this placement camp with original and attested copies of all their certificates. This placement camp is completely free for the youth. Under Chief Minister Kaushal Vikas Yojana or Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, priority will be given in the selection of skill trained youths in domestic data entry operator, office assistant etc. business. For this, the selected youth will be given an honorarium of Rs 8,000 to 12,000 per month according to their qualification and work and their work area will be Raipur district.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area