Type Here to Get Search Results !

महासमुंद: अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 12 दिसम्बर को

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री घनश्याम साहू ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में 12 दिसम्बर 2022 को सुबह 09ः00 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। योजनांतर्गत आयोजित किए जाने वाले अप्रेंटिसशिप में पोर्टल www.apprenticeship.gov.in

पर उद्योग/प्रतिष्ठानों का पंजीयन किया जा सकता है। जिससे आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मेले में जिले के समस्त उद्योग/प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट रखने के लिए सम्मिलित हो सकते है। साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ 12 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से संस्था में उपस्थित हो सकते है।  अप्रेंटिसशिप  मेला के दौरान पोर्टल में स्पाट पंजीयन की सुविधा आई.टी.आई. कैम्पस रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महासमुंद में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Principal of the Industrial Training Institute Mr. Ghanshyam Sahu said that an apprenticeship fair will be organized at the Government Industrial Training Institute Mahasamund on December 12, 2022 from 09:00 am. The objective of the fair is to encourage local employment. Portal in apprenticeship to be organized under the schemewww.apprenticeship.gov.in
    But industries/establishments can be registered. From which I.T.I. Passed trainees can get employment opportunities. He told that all the industries/establishments of the district can participate in the fair for holding apprenticeship/placement. Also I.T.I. Passed youth can also participate. Interested candidates for apprenticeship training can appear in the institution on December 12, 2022 from 10:00 am with all the documents. Facility of spot registration in the portal during Apprenticeship Fair. Campus will remain. For more information in this regard, you can contact Government Industrial Training Institute Mahasamund during office hours.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area