Type Here to Get Search Results !

फिजियोथेरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

 9 नवंबर अपरान्ह 3 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

रायपुर, 06 नवम्बर 2022


छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में वर्ष 2022 में प्रवेश के लिए 9 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक फिजियोथेरपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट में सम्मिलित सभी पात्र है तथा इस पाठ्यक्रम हेतु कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक नहीं है।ऑन-लाईन आवेदन शुल्क अनारक्षित श्रेणी एवं अन्य वर्ग के लिए एक हज़ार रुपये, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति श्रेणी हेतु 500 रुपए तथा अप्रवासी भारतीय हेतु  10 हजार रूपए निर्धारित है।    
संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में एमबीबीएस या बीडीएस में ऑनलाईन आवेदन किया है, को पुनः ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। ऑन-लाईन आवेदन 04 नवम्बर संध्या 5 बजे से प्रारम्भ हो गया है,जो 09 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगा। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को केवल एक बार रिसेट एप्लीकेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों द्वारा रिसेट एप्लीकेशन का चयन करने पर पुराना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म कैंसल हो जायेगा एवं आवेदक नया ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। रिसेट एप्लीकेशन शुल्क एक हज़ार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया हेतु नियम छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा फिजियोथैरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2018 का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग, आवंटन इत्यादि से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट 
www.cgdme.co.inका नियमित अवलोकन करें तथा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा, अतः किसी व्यक्ति, संस्था के धोखे में नहीं फंसे।

You will be able to apply till 3 pm on November 9

Raipur, 06 November 2022

Graduates running in government and private physiotherapy colleges of Chhattisgarh state can apply online till November 9 for admission in the year 2022 for physiotherapy courses. For admission in graduate physiotherapy course, all are eligible to appear in NEET and there is no minimum qualifying marks for this course. On-line application fee is Rs 1000 for unreserved category and other category, Rs 500 for scheduled tribe and scheduled caste category and non-resident. 10 thousand for Indian is fixed.

Director Medical Education said that such applicants who have applied online in MBBS or BDS in the previous admission year 2022, do not need to submit the online application fee again. The online application has started from 04 November at 5 PM, which will continue till 09 November at 3 PM. In case of error in the online application, the facility of reset application will be available to the candidates only once. On selecting the reset application by the candidates, the old online application form will be canceled and the applicants will be able to fill the new online application. The reset application fee of Rs 1000 has to be deposited online. The rules for the admission process can be seen in Chhattisgarh Medical, Dental and Physiotherapy Physiotherapy Graduate Admission Rules 2018. Candidates can visit website for information related to online application process, counselling, allotment etc.

www.cgdme.co.in

Make regular observation and allotment in the private physiotherapy college will be done by the committee constituted by the Director Medical Education, so no person should get caught in the deception of the institution.

Telegram Channel     Facebook        Twitter

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area