Type Here to Get Search Results !

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग 30 नवम्बर तक

 


राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एसएससी, बैकिंग, रेलवे, व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

6 मई 2022 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। वे प्रवेश हेतु पात्र है। निःशुल्क परीक्षा पूर्व कोचिंग में प्रतीक्षा सूची के प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शेष रिक्त सीटों पर भर्ती प्राक्चयन परीक्षा से की जाएगी। इसके लिए अनुसूचित जाति के महिला वर्ग, अनुसूचित जनजाति के महिला एवं पुरूष वर्ग और पिछड़ा वर्ग के महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, साईंस कॉलेज के सामने, चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में एवं विभागीय वेबसाईट www.bilaspur.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

Under Rajiv Yuva Utthan Yojana, pre-examination training center in Bilaspur for SC, ST and OBC candidates for the preparation of SSC, Banking, Railway, Vyapam and other competitive examinations, pre-examination free coaching provided through contracted private coaching institution Will go Eligible candidates can apply till 30 November. Applications can be submitted by registered post or by being present in person at the pre-examination training center at Bilaspur. Application form will not be accepted after the last date.

There is no need to re-examine the selected candidates in the waiting list of the preliminary examination held on 6 May 2022. They are eligible for admission. Preference will be given to the trainees of waiting list in free pre-examination coaching. The recruitment on remaining vacant seats will be done through preliminary examination. For this, applications have been invited for the candidates belonging to Scheduled Caste women, Scheduled Tribe women and men and backward class women. For application form and other detailed information, pre-examination training center, in front of Science College, in the office of Chantidih Road, Bilaspur during office hours and on the departmental website www.bilaspur.gov.in  can be obtained from

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area