Type Here to Get Search Results !

सीआरपीएफ भर्ती रैली के लिए 10 से 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

 


अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं(पुरुषों) की होगी 128 पदों पर भर्ती

सुकमा 09 अक्टूबर 2022

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (सामान्य डयूटी) के 128 पदों के लिए सुकमा जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह रिक्तियां विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।  इच्छुक आवेदक जिला पुलिस लाईन पुसामीपारा धान मंडी के निकट और 219 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल इंजरम में 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।  युवाओं को भर्ती केन्द्र से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्मतिथि के समर्थन में दस्तावेज, निर्धारित प्रारूप में अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य हैं।

 भर्ती रैली में पात्रता एवं मापदण्ड में उम्मीदवार को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय बोली गोण्डी, हल्बी भाषा का लेखन एवं बोलने का ज्ञान होना चाहिए। वहीं आयु सीमा में उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2022 की स्थिति में 18 से 28 वर्ष के मध्य तथा शारीरिक कद 153 सेमी, सीना न्यूनतम 74.5सेमी तथा ऊंचाई के अनुरूप मानक वजन के अनुपात में 10 प्रतिशत कम हो। शरीरिक दक्षता परीक्षण में 5 किमी की दौड़ को 24 मिनट में पुरा करना होगा। इसके साथ ही दो स्तर में लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। जिन युवाओं को पीएसटी, पीईटी में योग्य घोषित किया गया है उन्हें निर्धारित तिथि व स्थान में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए www.crpf.gov.in के साथ ही भर्ती केन्द्र के नोटिस बोर्ड का भी अवलोकन कर सकते हैं। इसके साथ ही भर्ती रैली केन्द्र सुकमा के हेल्पलाइन नम्बर के नियंत्रण कक्ष +91-78647299016 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


Scheduled Tribe youth (men) will be recruited on 128 posts

Sukma 09 October 2022

Applications are invited from the youth belonging to Scheduled Tribes of Sukma district for 128 posts of constable (general duty) in Central Reserve Police Force. These vacancies are exclusively for the male candidates belonging to the Scheduled Tribes category. Interested applicants will organize a recruitment rally from October 10 to October 22 from 8 am to 12 noon at District Police Line Pusamipara near Paddy Mandi and 219 Battalion Central Reserve Police Force Injaram. It is mandatory for the youth to get the application format from the recruitment center and attach the educational certificate, documents in support of the date of birth, ST certificate in the prescribed format, residence certificate, Aadhar card with the application form.


 In the recruitment rally, the candidate should have passed at least 8th standard from a school recognized by the Central and State Government in terms of eligibility and criteria. Also, the candidate should have knowledge of writing and speaking the local dialect Gondi, Halbi language. At the same time, in the age limit, the age of the candidate should be between 18 to 28 years as on August 1, 2022 and the body height should be 153 cm, chest minimum 74.5 cm and 10 percent less in proportion to the standard weight as per the height. In Physical Efficiency Test, 5 km race has to be completed in 24 minutes. Along with this, written examination will also be conducted in two levels. The youth who are declared qualified in PST, PET will be called for written test on the scheduled date and venue. For more information, you can also visit the notice board of the recruitment center along with www.crpf.gov.in. Along with this, you can also contact the control room of the helpline number of Recruitment Rally Center Sukma on +91-78647299016.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area