Type Here to Get Search Results !

14 से 22 अक्टूबर तक जिले में विशेष भर्ती शिविर का होगा आयोजन सुरक्षा जवान के 450 और सुपरवाइजर के 50 पदों पर होगी भर्ती

 सुरक्षा जवान के 450 और सुपरवाइजर के 50 पदों पर होगी भर्ती

कोरबा 13 अक्टूबर 2022

भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली  और एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को पंजीकृत कर प्रशिक्षण उपरांत स्थाई रोजगार देने के उद्देश्य से जिले में 14 अक्टूबर से विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 8 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से सुरक्षा जवान के 450 पद और सुपरवाइजर के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। शिविर के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र आरा, जशपुर (छत्तीसगढ़) में होगी। भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी पास रखनी होगी। शिविर का आयोजन  सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
         पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने बताया की  14 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में, 17 अक्टूबर को जोन कार्यालय दर्री नगर पालिक निगम कोरबा में, 18 अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में, 19 अक्टूबर को शासकीय हाई स्कूल बांकी साइड (बांकी मोंगरा) में,  20 अक्टूबर को आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को नगर में, 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत करतला में एवं 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भारत भवन उरगा में शिविर का आयोजन किया जाएगा



450 posts of security personnel and 50 posts of supervisor will be recruited

Korba 12 October 2022

Under the joint aegis of Security Skills Council of India, New Delhi and SIS Security Agency, a special recruitment drive will be conducted in the district from October 14 with the aim of registering youth and providing permanent employment after training. For this 8 camps will be organized in the district. Through the camp, 450 posts of security personnel and 50 posts of supervisor will be recruited. The training of the selected candidates through the camp will be held at the Commandant's Office, Regional Training Center, Ara, Jashpur (Chhattisgarh). Educational certificate, passport size photo and photo copy of Aadhar card will have to be kept for recruitment. The camp will be organized from 10 am to 4 pm.

         Superintendent of Police Shri Santosh Singh informed that on October 14, a recruitment camp will be organized in Government Higher Secondary School Pali. Similarly, on October 15 in Government Higher Secondary School, Katghora, on October 17 in Zone Office, Darri Municipal Corporation, Korba, on October 18 in Government PG College Korba, on October 19 in Government High School Banki Side (Banki Mongra), on October 20. Camp will be organized in Adarsh ​​Higher Secondary School, Balco Nagar, on October 21 in Gram Panchayat Kartala and on October 22 in Gram Panchayat Bharat Bhawan Urga.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area