Type Here to Get Search Results !

राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन 07 नवंबर तक आमंत्रित

 गरियाबंद 20 अक्टूबर 2022

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मंगाई गई है। राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 अभ्यर्थी, जिसमें अनुसूचित जनजाति 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 20 प्रतिशत, प्रत्येक में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है, जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते है। ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन ओवदन पत्र आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2022 शाम 5 बजे तक है तथा ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन अथवा एचएमट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकते है। परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी जैसे पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।



Gariaband 20 October 2022

Online applications have been invited from the candidates to prepare for the Civil Services Examination conducted by the Union Public Service Commission in the year 2022-23. Under Rajiv Yuva Utthan Yojana Rules, 2019, 50 candidates belonging to Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Other Backward Classes of the district, in which Scheduled Tribes 50 percent, Scheduled Castes 30 percent, Other Backward Classes 20 percent, 33 percent each is reserved for women, Those who want to prepare for the Civil Services Examination conducted by the Union Public Service Commission in New Delhi. Online application forms are invited from such interested eligible candidates. According to the information received from the Assistant Commissioner Tribal Development Department, the last date for submission of online application form is 07 November 2022 till 5 pm and online application can be made on the website www.tribal.cg.gov.in or hmtribal.cg.gov.in. can. All the information related to the examination like eligible candidates, examination centre, examination results etc. can be obtained from the departmental website.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area