Type Here to Get Search Results !

खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस बिलासपुर के लिए एथलेटिक खिलाड़ियों का हुआ चयन ट्रायल

 



स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय चयन ट्रायल

बालिका कबड्डी अकादमी के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 05 एवं 06 अगस्त को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के इंडोर हॉल होगा ट्रायल

रायपुर 05 अगस्त 2022

खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस बिलासपुर के लिए एथलेटिक खिलाड़ियों का हुआ चयन ट्रायल

 खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वर्गीय श्री बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में संचालित खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस आवासीय खेल अकादमी के लिए एथलेटिक्स के बालक-बालिका खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तकनीकी खेल विशेषज्ञों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
   स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में 02 से 03 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में विभिन्न जिलों से आए 112 बालक, 91 बालिकाओं खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन ट्रायल में 45 कोच व मैनेजर ने अपनी समभागिता दी। चयन ट्रायल का आयोजन दो स्तरों-मोटर एबिलिटी एवं कौशल टेस्ट के माध्यम से किया गया। 02 अगस्त को खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट व बैटरी टेस्ट एवं 03 अगस्त को स्किल टेस्ट कराया गया। इस इसके बाद खिलाड़ियों को अकादमी में प्रवेश करने हेतु चयन संबंधी आगे की कार्यवाही की जावेगी।

खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस बिलासपुर के लिए एथलेटिक खिलाड़ियों का हुआ चयन ट्रायल
राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों को आवासीय सुविधाओं के साथ आधुनिक खेल प्रशिक्षण, भोजन, शैक्षणिक व्यवस्था, खेल किट, खेल परिधान आदि मूलभूत सुविधाएं शासन की ओर से प्रदान की जाएंगी। राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में संचालित होने वाली आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी के लिए बालिका खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल दिनांक 05 एवं 06 अगस्त 2022 को पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि के इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी।

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area