Type Here to Get Search Results !

जिला प्रशासन की पहल पर 28 युवाओं को मिला रोजगार

 युवाओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति किया धन्यवाद ज्ञापित



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के युवाओं के रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के 28 युवाओं को ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा रोजगार से जोड़ने कार्य किया गया है। इन 28 युवाओं में अर्जुन दुबे, सुमित, सूरज साहू, सूरजजीत, गौतम, श्याम, जित्तू यादव, डोमेश्वर, नितिश, उदीप, मनोज, उत्तम, गौरव मिश्रा, कुलदीप कुमार, आशुतोष, वंशिता शर्मा, योगश्वरी जायसवाल, साफिया नंद, किरन सिंह, राहुल टंडन, सीमा टंडन, कल्याणी सिंह, नीलम गुप्ता, कुनाल कमलसेन, अलिसा जॉन, पिताम्बर, तुलसीराम और डायमंड बंजारे शामिल हैं। रोजगार मिलने के पश्चात इन युवाओं ने आज जिला कलेक्टोरेट पहंुचकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्री अर्जुन दुबे, मनोज टंडन, गौतम और जित्तू यादव ने बताया कि वे लोग रोजगार के लिए काफी प्रयासरत थे, फिर भी कहीं रोजगार नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच उन्हें आकांक्षा प्लेटफार्म के बारे में जानकारी मिली फिर फार्म भरने से लेकर सम्पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत जिला प्रशासन की पहल से रोजगार प्राप्त हो गया है। इससे अब वे और उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ऑनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से जिला प्रशासन युवाओं और निजी संस्थाओं के मध्य सेतू का कार्य कर रहा है व जिले के युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदाय कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत और जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. केडिया उपस्थित थे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area