Type Here to Get Search Results !

आकस्मिक मृत्यु हेतु मुआवजा राशि जारी

 

 कोण्डागांव, 15 मार्च 2022

दुर्घटना एवं अकाल मृत्यु होने पर शासन द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक राशि दिए जाने का प्रावधान है इसी प्रकार के 4 प्रकरण में 16 लाख की राशि मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को वितरित की गई। जिला कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटनाओं के कारण सहायता एवं अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें दिनांक 03 नवम्बर 2021 को दिव्या पिता चंदन उम्र 11 वर्ष ग्राम बफना तहसील कोण्डागांव, दिनांक 21 दिसंबर 2021 को तिहारीन  पति स्व0 लिंगो उम्र 58 वर्ष ग्राम खरगांव तहसील बड़ेराजपुर की मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी तथा दिनांक 23 जुलाई 2021 को रामेश्वरी पिता स्व0 हरदास उम्र 18 वर्ष ग्राम बड़ेबेंदरी तहसील कोण्डागांव दिनांक 06 सितम्बर 2021 को मंगलूराम मण्डावी पिता लक्ष्मण मण्डावी उम्र 45 वर्ष ग्राम तरईबेड़ा तहसील बीजापुर जिला कोण्डागांव की मृत्यु सर्पदंश से से हुई थी। इस संबंध में उनके पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। सहायता राशि चेक, बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से संबंधित को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव के समक्ष प्रदान किया जायेगा।

Kondagaon, 15 March 2022


In case of accident and premature death, there is a provision to give financial amount to the kin of the deceased. District Collector Shri Pushpendra Kumar Meena has approved grants and assistance due to natural calamities and accidents in exercise of the powers conferred under



the amended provisions of Revenue Book Circular 6-4. In which on the date 03 November 2021, Divya father Chandan age 11 years village Bafna Tehsil Kondagaon, on 21 December 2021 Tiharin husband Late Lingo age 58 years village Khargaon Tehsil Badrajpur died due to drowning in water and on 23 July 2021 Rameshwari father Late. Hardas age 18 years, village Badebendri tehsil Kondagaon, dated 06 September 2021, Mangaluram Mandavi father Laxman Mandavi age 45 years village Taribeda tehsil Bijapur district Kondagaon died of snakebite. In this regard, financial assistance of Rs. 4 lakh each has been sanctioned to the victim's family. The assistance amount will be provided to the concerned through check, bank draft in front of the Sub-Divisional Officer (Revenue) Kondagaon.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area