Type Here to Get Search Results !

डीईओ ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

 


बेमेतरा : डीईओ ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित संचालित मिला। परीक्षा केन्द्र भवन मे प्रकाश, फर्नीचर, प्रसाधन, पेयजल व बैठक व्यवस्था समुचित है। परीक्षा केन्द्रों मे बोर्ड द्वारा निर्धारित पंजी व प्रपत्रों का समुचित संधारण किया जा रहा है। परीक्षा के उपरान्त द्वितीय पाली मे नवमी व ग्यारहवीं की कक्षाएं अनिवार्यतः संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।   

बेमेतरा 03 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई/हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 जिले मे सुचारु रुप से संचालित हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा द्वारा आज जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र बेरला, कुसमी, सांकरा, हसदा, भिंभौरी, खुड़मुड़ा, आनंदगांव, सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।  

Bemetara: DEO did surprise inspection of various examination centers

During the inspection, the examination was found to be conducted peacefully. There is proper lighting, furniture, toiletries, drinking water and seating arrangement in the examination center building. Proper maintenance of registers and forms prescribed by the board is being done in the examination centers. After the examination, it was directed to conduct the classes of ninth and eleventh in the second shift compulsorily.


Bemetara 03 March 2022


The High / Higher Secondary Certificate Examination 2022 conducted by the Chhattisgarh Board of Secondary Education is being conducted smoothly in the district. A surprise inspection of various schools of the district was conducted by the District Education Officer Shri Arvind Mishra today. Examination centers Berla, Kusmi, Sankara, Hasda, Bhimbhauri, Khudmuda, Anandgaon and other examination centers were inspected.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area