Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की प्रारंभिक मेरिट सूची जारी

 24 मार्च तक दावा-आपत्ति आमंत्रित, अपरान्ह 3 बजे से होगा कौशल परीक्षा

रायगढ़, 24 मार्च 2023



जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों को अस्थायी रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत गूगल फार्म के माध्यम से ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की दावा-आपत्ति करने हेतु प्रारंभिक मेरिट सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ एवं कार्यालय कलेक्टर,रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे 24 मार्च 2023 को प्रात:10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दावा-आपत्ति ऑफलाईन कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में प्रस्तुत कर सकते है। तत्पश्चात दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की 3 बजे से कौशल/साक्षात्कार परीक्षा आयोजित कर तत्काल अंतिम मेरिट सूची जारी करते हुए नियुक्ति आदेश जारी की जाएगी।  

Publication of preliminary merit list for claim-objection of applications received online through Google form after permission to keep various vacant posts temporarily on collector rate under National Health Mission in the district Office of Chief Medical and Health Officer Raigarh and Office Collector , has been pasted on the notice board of Raigarh. If anyone has any objection regarding the above list, they can submit the claim-objection offline in the Srijan meeting room of Collector, Raigarh on March 24, 2023 from 10 am to 12 noon. After that, after redressing the claims and objections, the appointment order will be issued immediately after conducting the skill/interview test of the eligible candidates from 3 pm and issuing the final merit list.

https://raigarh.gov.in/en/notice_category/recruitment/

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area