Type Here to Get Search Results !

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित

 


छत्तीसगढ़ राज्य तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी जो शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत है, ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा बारहवीं से उच्चतर का पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र रखने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत नवीन/नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। इसी तरह ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 10 फरवरी तक और सेंक्शन ऑर्डर लिक लॉक करने के लिए 20 फरवरी तक की तिथि निर्धारित किया गया है। इसके लिए आवेदन विभाग की वेबसाईट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए 
गूगल कंप्यूटर सेन्टर & कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र  
बी टी आई रोड शास्त्री चौक महासमुंद 
संपर्क  -7722828910

Chhattisgarh state and residents of Chhattisgarh studying outside the state, who are studying in government, non-government college, nursing college, ITI, polytechnic and district education and training institute, post matric scholarship of such scheduled caste, tribe and backward class students higher than class twelfth The process of registration, approval and distribution is being done online. Assistant Commissioner Tribal Development Department informed that online applications have been invited from students eligible for post matric scholarship for the year 2022-23. Under this, the last date for new / renewal has been fixed as January 30. Similarly, the date has been fixed till February 10 for locking the draft proposal and till February 20 for locking the section order leak. Application for this can be made on the department's website https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area