Type Here to Get Search Results !

21 दिसम्बर को दस्तावेज सत्यापन के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा


 
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में थेरेपिस्ट एवं आया अटेंडेंट के पदों की भर्ती हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। संविदा पद पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का गठित समिति से परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

सूची जिला जशपुर के वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट जशपुर एन आई सी डॉट इन में देखी जा सकती है। भर्ती हेतु गठित समिति से जांच उपरांत उक्त सूची से प्रवीणता के आधार पर पदवार एवं वर्गवार फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए 10 स्पीच थेरेपिस्ट पद के लिए 07 एवं आया अटेंडेंट पद के लिए कुल- वरिष्ठता से क्र. 01 से 15 तक अभ्यर्थियों को दिनांक 21.12.2022 दिन बुधवार, प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक, स्थान- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर के सभाकक्ष में दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाता है। अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावेज के साथ अपनी उपस्थिति देंगे । निर्धारित समयावधि पर अभ्यर्थी यदि समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होता है तो उन्हें पुनः अवसर नहीं दिया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अपरान्ह 2.00 बजे से अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन के पश्चात् निर्धारित अंक का साक्षात्कार समिति के समक्ष आयोजित किया जायेगा। साक्षात्कार में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी

According to the information received by the District Project Office, Samagra Shiksha Abhiyan, online applications were invited for the recruitment of the posts of Therapist and Aaya Attendant in the district. A list of eligible and ineligible candidates has been issued after examination of the applications received for recruitment to the contractual post by the constituted committee.
The list can be seen on the website of District Jashpur www www dot jashpur nic dot in. After checking with the committee formed for recruitment, on the basis of proficiency from the above list, post-wise and class-wise, 10 for the post of Physiotherapist, 07 for the post of Speech Therapist and 07 for the post of Aaya Attendant, by seniority. Candidates from 01 to 15 are invited for document verification and interview on 21.12.2022, Wednesday, from 10.00 am to 5.00 pm, Venue - District Education Officer's office, Jashpur meeting room. Candidates will give their presence with all the original documents. If the candidate does not appear with all the documents on the stipulated time, then he will not be given another chance, for which the entire responsibility will be of the candidate. After verification of the original documents of the candidates from 2.00 p.m., the interview of fixed marks will be conducted in front of the committee. Preference will be given to local candidates in interview

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area