Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत 26 दिसम्बर को विशेष शिविर का आयोजन

 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत सोमवार 26 दिसम्बर  2022 को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टोरेट परिसर नया संयुक्त जिला कार्यालय भवन हाल नंबर 1 राजनांदगांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा अंकसूची (न्यूनतम आठवीं), आय प्रमाण पत्र (अधिकतम 3 लाख वार्षिक), जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास व राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ शिविर में अपना प्रकरण तैयार करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रूपए तथा उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रूपए ऋण का प्रवधान है। जिसमें अधिकतम 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है।



Under the Chief Minister's Youth Self Employment Scheme, a special camp has been organized on Monday, December 26, 2022, at District Trade and Industry Center Collectorate Complex, New Joint District Office Building, Hall No. 1, Rajnandgaon. Interested youth can get their case prepared in the camp with mark list (minimum eighth), income certificate (maximum 3 lakh annual), caste certificate, original residence of Chhattisgarh and ration card and Aadhaar card. Under the Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana, there is a provision of loan of Rs. 2 lakh for business, Rs. 10 lakh for service sector and Rs. 25 lakh for setting up industry through banks for setting up self-employment. In which maximum 25 percent grant is also given.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area