Type Here to Get Search Results !

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों का होगा सर्वे


कोरिया, 24 दिसम्बर 2022

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बताया कि जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की क्रियान्वयन अंतर्गत शिक्षार्थी एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन किया जाना है।
उन्होनें बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम नगरीय क्षेत्रों के वार्डाे एवं ग्राम पंचायत सहित विभिन्न गामों में संचालित किया जाना है। अतः सर्वेक्षण हेतु प्राथमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को नियोजित कर यह कार्य कराया जाना है।नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के सर्वेक्षण हेतु विकासखण्डो के शत्-प्रतिशत ग्रामों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सर्वेक्षण में शामिल करना,  विकासखण्ड के अंतर्गत शामिल नगरीय निकाय के समस्त वार्डाे को सर्वेक्षण के अंतर्गत शामिल करना, बड़े ग्रामों-वार्डों में आवश्यकतानुसार 2 से 3 शिक्षकों को नियोजित करना एवं ग्रामों-वार्डाे की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक शाला के शिक्षकों के साथ पूर्व माध्यमिक शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को नियोजित किया जा सकता है। 
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सर्वेक्षण हेतु  विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी होंगें तथा संकुल स्तर पर सर्वेक्षण के प्रभारी अधिकारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक होगें।

Korea, 24 December 2022

Chief Executive Officer and Vice President of District Panchayat, District Literacy Mission Authority informed that under the implementation of New India Literacy Program in the district, identification of learner and volunteer teachers is to be done.

He told that Navbharat literacy program is to be conducted in various villages including wards and gram panchayats of urban areas. Therefore, this work has to be done by appointing teachers working in primary schools for the survey. Under Navbharat Literacy Program, 100% villages of the development blocks should be included in the survey of the students and volunteer teachers, the urban bodies included under the development block Including all the wards under the survey, appointing 2 to 3 teachers as per requirement in large villages-wards and keeping in view the population of the villages-wards, along with primary school teachers, teachers posted in pre-secondary schools can be employed. Is.

Block level nodal officer for the survey of Navbharat Literacy Program will be Assistant Block Education Officer and the officer in charge of the survey at the cluster level will be the cluster educational coordinator.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area