Type Here to Get Search Results !

हेल्पर, आया, अटेंडेंट एवं फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 10 अक्टूबर को

 


बिलासपुर 8 अक्टूबर 2022

जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्रों हेतु हेल्पर, आया, अटेंडेंट के 5 पद तथा फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पदों के आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में उपलब्ध है। जिला मिशन समन्वयक बिलासपुर ने हेल्पर, आया, अटेंडेंट एवं फिजियोथेरेपिस्ट के लिए अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पात्र आवेदकों को 10 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के द्वितीय तल में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में समस्त दस्तोवज की मूल प्रति के साथ प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित होने कहा है। 

Bilaspur 8 October 2022

Applications were invited for 5 posts of Helper, Aya, Attendant and 4 posts of Physiotherapist for Inclusive Resource Resource Centers operated for disabled children in the development blocks of the district. Detailed information in this regard is available on NIC website www.bilaspur.gov.in. District Mission Coordinator, Bilaspur, for helper, Aaya, Attendant and Physiotherapist, to the eligible applicants of unreserved, scheduled caste, scheduled tribe and backward classes on October 10, 2022 at 12 noon, in the second floor of the district panchayat, in the district project office, all the documents in the overall education. You are asked to appear for the verification of certificates along with the original.


Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area