Type Here to Get Search Results !

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक(विशेष शाखा ), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक(अंगुल चिन्ह), उपनिरीक्षक(प्रश्‍नाधीन दस्तावेज), उपनिरीक्षक(कम्प्यूटर), उपनिरीक्षक(रेडियो) की प्रारंभिक लिखित परीक्षा



पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक(विशेष शाखा ), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक(अंगुल चिन्ह), उपनिरीक्षक(प्रश्‍नाधीन दस्तावेज), उपनिरीक्षक(कम्प्यूटर), उपनिरीक्षक(रेडियो) की प्रारंभिक लिखित परीक्षाउप निरीक्षक  की प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा ( PRPE22)

परीक्षा की तिथि परीक्षा का समय         -    06 नवंबर 2022 (रविवार) (संभावित) अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि     -    26.09.2022 (सोमवार)

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि    -    16.10.2022 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक

 वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि    -    28.10.2022

परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में    -    अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर

Preliminary of various posts (Subedar, Sub-Inspector, Sub-Inspector (Special Branch), Platoon Commander, Sub-Inspector (Fingerprint), Sub-Inspector (document in question), Sub-Inspector (Computer), Sub-Inspector (Radio) under Police Headquarters, Chhattisgarh, Nava Raipur. Written Examination Preliminary Written Recruitment Test of Sub Inspector (PRPE22)

Exam Date Exam Time - 06 November 2022 (Sunday) (Tentative) 2:00 PM to 4:15 PM

Starting Date for Filling Online Application Form - 26.09.2022 (Monday)

Last date for filling online application - 16.10.2022 (Sunday) up to 11:59 PM

Date of issue of admit card on website - 28.10.2022

Examination centers in 05 divisional headquarters - Ambikapur, Bilaspur, Durg, Jagdalpur, Raipur


महत्वपूर्ण टीप - • ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापन जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।

• OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी । आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को भली-भांति पढ़ लेवें, आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र ) का अवलोकन करें । .

भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें। कोविड 19 महामारी के कारण भारत सरकार / राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य होगा |

महत्वपूर्ण जानकारी

1. पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्तें पूरी करते हों मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है।

2. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है । 

पत्र दिन पूर्व टिकार्ड की पर करने के लिए Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन है [भी] [] कार्डको लकरके इसे प्रस्तुत करने की जरूरत हो सकती है। एडमिट कार्ड की द्वितीयम्म द्वारा प्रदाय नहीं किया जायेगा।

4: ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में 10:00 से कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सते कहैं। 

Important Note - • Certificates related to the candidate's caste, date of birth, local resident etc. are not being taken with the online application. All the certificates of the candidate will be examined by the appointing authority before appointment. Vyapan will not be responsible for wrong information provided by the candidate. The entire responsibility for this will be his own.


• No error correction facility will be provided in the OMR answer sheet on the day of examination. Before filling the application form, thoroughly read the advertisement issued by the department, read the necessary guidelines very carefully and see the sample form (sample application form). ,


Be sure to take a print out of the filled online application. Due to the Kovid 19 epidemic, it will be mandatory for all the candidates to follow the guidelines issued by the Government of India / State Government from time to time.

Important information


1. Eligibility: - See departmental rules regarding eligibility for application, only those candidates will be eligible who fulfill the conditions given in departmental rules, only sending the application form or appearing in the examination does not make the candidate eligible.


2. Method to Apply Online:

Information about the method of applying online can be obtained from the file available on the link of the website of Vyapam.


The letter is online by entering the Registration ID to the Ticard key the day before [also] the card may need to be presented and submitted. The admit card will not be supplied by second method.


4: If there is any problem in filling the online application, you can contact on working days from 10:00 to official time.

 1. Vibhagiya Niyam -PRPE22

2. Vyapam Pariksha Nirdesh- PRPE22

3. Syllabus-PRPE22

4. Instructions to fill the Form-PRPE22

5. Sample Applicatio-PRPE22

7. Track Application Statusn –PRPE22

6. Online Application Form

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area