Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय (17 अप्रैल 2022 पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस के अनुसार)

 


छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय 


छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कब हुआ था (CGPSC)
नवम्बर 2000

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण मध्य प्रदेश के कितने जिलो से किया गया था(CGPSC )
16

स्थापना के अनुसार छत्तीसगढ़ भारत का कौन सा राज्य बना था
26 वां

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किस पञ्च वर्षीय योजना के समय हुआ था(CGVYAPAM)
वीं

छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान राजधानी क्या है (CGVYAPAM)
अटल नगर नया रायपुर


छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य कौन सा है
मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ लगभग कितने वर्षो तक मध्य प्रदेश का हिस्सा रहा है (CGPSC + CGVYAPAM)
44 वर्ष

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किस अधिनियम के तहत किया गया है(CGPSC)
मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 
2000

वर्तमान में छत्तीसगढ़ से विधान की कितनी निर्वाचित सीट है (CGPSC)
90

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कितनी राज्य सभा सीट है
5

वर्तमान में छत्तीसगढ़ से कितनी लोकसभा की सीट है (CGVYAPAM)
11

वर्तमान में छत्तीसगढ़ से कुल सांसदों की संख्या कितनी है
16

छत्तीसगढ़ राज्य का हाई कोर्ट कहाँ है
बिलासपुर


छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का स्थापना के अनुसार देश में कौन सा स्थान है (CGPSC)
19 वां

छत्तीसगढ़ राज्य राजस्व मंडल का मुख्यालय कहाँ है(CGPSC)
बिलासपुर


छत्तीसगढ़ राज्य का रेल जोन कहाँ है
बिलासपुर

बिलासपुर रेल जोन स्थापना के अनुसार भारत में किस क्रम पर है (CGPSC + CGVYAPAM)
16 वां

बिलासपुर रेल जोन की स्थापना कब हुई थी
2003

छत्तीसगढ़ का शासकीय मुद्राणालय कहाँ है(CGPSC)
राजनादगांव


छत्तीसगढ़ की पहली ब्रेल प्रेस कहाँ है
तिफरा बिलासपुर

छत्तीसगढ़ राज्य में संभागो की संख्या कितनी है (CGVYAPAM)
पांच

क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग कौन सा है
बस्तर

क्षेत्रफल में छत्तीगढ़ का सबसे छोटा संभाग कौन सा है(CGPSC)
दुर्ग

छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना संभाग कौन सा है
रायपुर

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील कौन सा है (CGVYAPAM)
पोड़ी उपरोड़ा  जिला कोरबा

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विकास खंड कौन सा है(CGPSC)
बिल्हा विकास खंड

छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक तहसील वाला जिला कौन सा है(CGPSC)
जांजगीर चाम्पा

छत्तीसगढ़ का सबसे कम तहसील वाला जिला कौन सा है(CGPSC)
नारायणपुर

छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल मध्य प्रदेश का कितना प्रतिशत है (CGVYAPAM)
30.47%

छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल भारत का कितना प्रतिशत है
4.11%

क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है
राजस्थान


छत्तीसगढ़ का पहला नृत्य जातीय म्यूजियम कहाँ है (CGVYAPAM)
जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें संभागो की संख्या कितनी थी
3

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें जिलो की संख्या कितनी थी
16

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें तहसीलों की संख्या कितनी थी (CGVYAPAM)
96

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें विकास खंडो की संख्या कितनी थी (CGVYAPAM)
146

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें नगर निगम की संख्या कितनी थी
10

छत्तीसगढ़ विधान सभा से कुछ प्रश्न -


वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कौन सी विधान सभा चल रही है
पांचवी


वर्तमान छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष कौन है (CGVYAPAM)
चरण दास महंत

वर्तमान छत्तीसगढ़ विधान सभा के उपाध्यक्ष कौन है
मनोज मंडावी

वर्तमान छत्तीसगढ़ विधान सभा में विपक्ष के नेता कौन है
धरम लाल कौशिक

वर्तमान छत्तीसगढ़ में मुख्य मंत्री कौन है
भूपेश बघेल

वर्तमान छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री कौन है (CGVYAPAM)
ताम्रध्वज साहू

वर्तमान छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री कौन है (CGPSC)
मोहम्मद अकबार अली

वर्तमान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव कौन है(CGPSC)
अमिताभ जैन

वर्तमान छत्तीसगढ़ के चुनाव आयुक्त कौन है (CGVYAPAM)
ठा रामकृष्ण सिंह

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area