Type Here to Get Search Results !

महानदी पर डाइक निर्माण के लिए 5 करोड़ 60 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

https://www.google.com/search?q=Administrative+approval+of+5+crore+60+lakh+for+construction+of+dyke+on+Mahanadi&tbm=isch&ved=2ahUKEwjU5qOU-PL2AhX-i9gFHW9RBxQQ2-cCegQIABAA&oq=Administrative+approval+of+5+crore+60+lakh+for+construction+of+dyke+on+Mahanadi&gs_lcp=CgNpbWcQAzoHCCMQ7wMQJ1CgkgpYoJIKYPOUCmgEcAB4AIABxQGIAYYDkgEDMC4ymAEAoAEBqgELZ3dzLXdpei1pbWfAAQE&sclient=img&ei=5PlGYtTkBv6X4t4P76KdoAE&bih=915&biw=1800


रायपुर एक अप्रैल 2022

राज्य शासन द्वारा रायपुर जिले के अभनपुर विकासखड में महानदी पर डाइक निर्माण के लिए 5 करोड़ 60 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस डाइक के निर्माण होने से भू-जल प्रवाह को रोककर जल संग्रहण से आसपास के क्षेत्रों में भूजल स्तर में वृद्धि एवं ग्रीष्म ऋतु में जल स्तर बरकरार रहेगा। जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ महानदी भवन से डाइक निर्माण के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी पत्र में स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area