Type Here to Get Search Results !

पॉलिटेक्निक कॉलेज कांकेर में प्रवेश हेतु पंजीयन 26 एवं 27 दिसंबर को

उत्तर बस्तर कांकेर 25 दिसंबर 2020

शासकीय पाॅलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री द्वारा द्वितीय वर्ष के रिक्त सीटो में प्रवेश हेतु संस्था स्तरीय कांउसलिंग के तृतीय चरण के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेसन की प्रक्रिया 26 एवं 27 दिसंबर 2020 को की जाएगी। संस्था स्तर पर सीटों का आबंटन 30 दिसंबर को किया जायेगा। संस्था स्तर पर सीटो के आबंटन हेतु आवेदको को 30 दिसंबर प्रातः 11 बजे शासकीय पाॅलीटेक्निक कॉलेज कांकेर में उपस्थित होना अनिवार्य है। आबंटित सीट पर प्रवेश लेने की प्रक्रिया 30 एवं 31 दिसंबर को की जाएगी। वर्तमान में शासकीय पाॅलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एंव इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स संचालित है। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। संस्था स्तरीय प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु प्रवेश प्रभारी (7000498599) एवं उप प्रवेश प्रभारी (9669605589) से संम्पर्क किया जा सकता है।







Registration on December 26 and 27 for admission in Polytechnic College Kanker

Uttar Bastar Kanker 25 December 2020

The process of online registration for the third phase of institution level counseling will be done on 26 and 27 December 2020 for admission in the vacant sito for first year and second year by lateral entry in diploma engineering course in Government Polytechnic Kanker. Allotment of seats at institution level will be done on 30 December. It is mandatory for applicants to appear in Government Polytechnic College Kanker on 30th December at 11 am for allotment of sito. The process of taking admission on the allotted seat will be done on 30 and 31 December. At present, Government Polytechnic Kanker offers diploma engineering courses in Mechanical Engineering, Civil Engineering and Electronics and Telecommunication Engineering. For more information, website www.cgdteraipur.cgstate.gov.in of Directorate Technical Education Raipur Chhattisgarh can be visited. For information related to the entry level of the institution, contact can be made with the Admission Incharge (7000498599) and Deputy Admission Incharge (9669605589).

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area